8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर लीकेज देख भडक़े सीएमएचओ, दुरुस्त कराने दिए निर्देश

सीएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरवार्ह एवं बिलासपुर का किया निरीक्षण, दवाईयो का देखा स्टॉक

2 min read
Google source verification
सीएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरवार्ह एवं बिलासपुर का किया निरीक्षण, दवाईयो का देखा स्टॉक

सीएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरवार्ह एवं बिलासपुर का किया निरीक्षण, दवाईयो का देखा स्टॉक

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरवार्ह एवं बिलासपुर का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्हीएस चंदेल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिलासपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भवन में छत से पानी के लीकेज होने पर नाराजगी जताते हुए इसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। बिलासपुर एवं हरवार्ह में उपस्थित स्टाफ को डायरिया, टायफाइड, मलेरिया जैसी बीमारियों से रोकथाम के लिए आवश्यक जांच उपकरण एवं दवाइयां का बफर स्टॉक रखने निर्देशित किया गया। उन्होंने स्टाफ को निर्देशित किया है कि शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं का संपूर्ण लाभ जनमानस तक पहुंचे एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का संपूर्ण लाभ दिया जा सके। गर्भवती माताएं एवं शिशु के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण एवं पंजीयन की जाने भी निर्देशित किया गया।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जन सामान्य को सलाह दी है कि वे वर्षा ऋतु में विशेष सतर्कता बरतें। खेतों में कार्य करते समय जूते-मोजे पहनें, गहरे रंग के कपड़े पहने और हाथों में दस्ताने लगाएं। झाडिय़ों, पुआल के ढेर, लकड़ी के ग_र आदि स्थानों में काम करने से पहले वहां डंडे या लाठी से हल्का प्रहार करें। उन्होंने अंधेरे में टॉर्च का उपयोग करें और बच्चों को बिना देखरेख खुले स्थानों पर न भेजने, घर के आसपास साफ-सफाई रखने, झाडिय़ाँ काटने और कूड़ा-कचरा हटाने, घरों की दीवारों में मौजूद दरारें बंद करने की सलाह भी लोगों को दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सर्पदंश का शिकार हो जाए तो बिना घबराए तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल पहुंचे। घाव को चाकू से काटना, चूसना या उस पर कोई रसायन लगाना अत्यंत हानिकारक हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में झाड़-फूंक, टोना-टोटका या तांत्रिक क्रियाओं में समय न गंवाएं। सर्पदंश ग्रसित व्यक्ति को यथाशीघ्र अस्पताल ले जाएं। यदि संभव हो तो सांप का रंग, लंबाई या कोई चित्र याद रखें लेकिन उसे मारने या पकडऩे का प्रयास न करें, क्योंकि इससे खतरा और बढ़ सकता है।