3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता का संदेश देने कलेक्टर, एसपी और सीइओ ने चलाई साइकल

स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिले में आयोजित किए जा रहे विविध कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिले में आयोजित किए जा रहे विविध कार्यक्रम

स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिले में आयोजित किए जा रहे विविध कार्यक्रम

प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले में स्वच्छता पखवाडे का संचालन किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाडे के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउण्ड से कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह सहित अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों ने साइकल रैली के माध्यम से नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।
रैली स्टेडियम ग्राउण्ड से प्रारंभ हुई , जो अस्पताल तिराहा, सगरा मंदिर रोड, स्टेशन चौराहा, पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, गांधी चौक, रणविजय चौक होते हुए पुन: स्टेडियम ग्राउण्ड पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। रैली में मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, प्राचार्य शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय यूबी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी , उपयंत्री देव कुमार गुप्ता सहित कन्या विद्यालय, शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय बालक उमावि कालरी स्कूल, खलेसर हाई स्कूल, हंसवाहिनी स्कूल के छात्र उपस्थित रहे। रैली के माध्यम से नगरवासियों को तख्ती के माध्यम से साथी रे हाथ से हाथ मिलाना- गंदगी दूर भगाना, स्वच्छ भारत है एक बड़ा अभिमान, सब मिलकर करें अपना योगदान, जन जन का नारा है भारत को स्वच्छ बनाना है, स्वच्छ ही सेवा है आदि का संदेश दिया गया । रैली को स्टेडियम ग्राउण्ड के गार्ड संतोष सिंह एवं बबलू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नगरवासियों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
जिला मुख्यालय स्थित मंगल भवन परिसर में आयोजित स्वच्छच्ता पखवाडा कार्यक्रम विधायक बांधवगढ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने नगरवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोडक़र मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।