फरार आरोपियों की तलाश में जुटी बिरसिंहपुर पाली पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लगे गांव अमिलिहा की घटना
बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र के अमिलिहा गांव में बुधवार की रात बदमाशोंं ने किराना दुकान संचालक शिवदयाल शुक्ला पिता रामधनी शुक्ला की नृशंस हत्या कर दी। वारदात के पीछे लूट और चोरी की आशंका जताई जा रही है। घटना अमिलिहा गांव की है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लगा हुआ है।
बताया जा रहा है कि देर रात अज्ञात चोर पहले शिवदयाल की दुकान में घुसे, फिर घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसी बीच शिवदयाल की नींद खुल गई। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घुनघुटी चौकी और पाली थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं। शुरुआती जांच में वारदात को पूर्व नियोजित साजिश माना जा रहा है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की गहराई से जांच कर रही है। आशंका है कि चोरी और हत्या की इस वारदात के पीछे एक ही आपराधिक गिरोह है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने और आरोपियों को पकडऩे का दावा पुलिस ने किया है।