
Deception: Hello! Your money is about to come and the account becomes empty as soon as you tell the number
उमरिया. जिले में प्रसूताओं के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इस बार आंगनबाड़ी और विभाग से बताकर डिलेवरी की राशि ट्रांजेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। लोगों को यह समझाइश दी जाती है कि अपना बैंक अकाउंट, एटीएम पासवर्ड, ओटीपी किसी से भी शेयर न करें लेकिन ऑनलाइन ठगी करने वाले किसी ना किसी बहाने से लोगों को ठगने में नहीं चूकते।
इस बार ठगों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के जरिये धात्री माताओं के खातों से ऑनलाइन ठगी कर उनके एकाउंट से पैसे निकाल लिए हैं। जिसकी शिकायत पाली थाना में की गई है। अब पुलिस जांच का आश्वासन देकर मामले की जांच में जुटी हुई है। मामला उमरिया जिले के आदिवासी ब्लॉक बिरसिंहपुर पाली का है। महिलाओं व परिजनों ने पाली थाने शिकायत दर्ज कराई है कि भोपाल से फोन आया था कि आपके खाते में माताओं के डिलीवरी का पैसा आने वाला है। जिससे अपने खाते का नंबर दीजिए हितग्राहियों ने अपने खाते का नंबर तो दिया फोन भी आया।
और खातों से पैसा निकल गया किसी के खाते से 5 हजार तो किसी के खाते से 10 हजार और किसी के खाते से 30 हजार रुपये ठगों ने पार कर दिये। अब हितग्राही पाली थाने का चक्कर काट रहे हैं और शिकायत दर्ज कराई है।
बातों में फंसाकर इस तरह की धोखाधड़ी
पीडि़त वीरेन्द्र भरद्वाज ने बताया कि मेरे पास आंगनबाड़ी के जरिए काल आया कि आपकी घरवाली जिसको डिलीवरी होनी है उसका पैसा आने वाला है, भोपाल से साहब जो जानकारी मांगे दे दीजिए। उसके बाद कांफ्रेंस काल हुआ और मैं गाड़ी चला रहा था तो हमसे कहे कि अपना खाता नम्बर बता दीजिए तो हमने खाता नम्बर बता दिया जिसके बाद हमारे खाते से 30 हजार रुपये कट गए। हम थाने में रिपोर्ट किये हैं अभी आश्वासन मिला है।
चेक किया तो निकल गए थे 5 हजार रुपए
वहीं रजत कुमार वर्मा ने बताया कि हमारे पास काल आया कि आपको डिलीवरी वाला पैसा आने वाला है जीरो बैलेंस खाते में नही आएगा पहले 5 हजार खाते में डलवाओ तब पैसा 16 हजार 4 सौ आएगा हमने 5 हजार खाते में डलवाया और खाता नम्बर बताया फिर हमने चेक किया तो 5 हजार निकल गया था। हमने थाने में रिपोर्ट किया है अभी कोई कार्रवाई नही हुई है। इस मामले में एसडीओपी पाली जितेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि पाली थाने में सूचना प्राप्त हुई है कि।
Published on:
21 May 2023 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
