27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ई-अटेंडेंस को लेकर पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने जताया विरोध

कर्मचारियों ने शनिवार को बैठक कर ज्ञापन तैयार किया, सोमवार को उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग को सौंपा जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
कर्मचारियों ने शनिवार को बैठक कर ज्ञापन तैयार किया, सोमवार को उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग को सौंपा जाएगा

कर्मचारियों ने शनिवार को बैठक कर ज्ञापन तैयार किया, सोमवार को उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग को सौंपा जाएगा

पशु पालन विभाग के कर्मचारियो ने 1 अगस्त से लागू होने वाले सार्थक एप से उपस्थिति का विरोध किया है। कर्मचारियों ने शनिवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में बैठक कर ज्ञापन तैयार किया। इसे सोमवार को उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग डा केके पांडेय को सौंपा जाएगा। ज्ञापन में बताया गया है कि सभी कर्मचारियों की अनिवार्य सेवाएं रहती हैं। सभी का काम एक ही सामान है।


आवश्यकता पडने पर रात्रिकालीन सेवाएं भी देनी पडती है। गौशालाओं पर भी नजर रखनी होती है जिसके चलते हमें समय समय पर वहां पर भी सेवाएं देनी होती हैं। इन्हीं बिंदुओ को लेकर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ क्षेत्र उमरिया ने एक बैठक कर सहायक पशु क्षेत्र चिकित्सा अधिकारी संघ शाखा उमरिया के जिलाध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में चर्चा की गई। सार्थक एप के कारण क्षेत्र में होने वाली कठिनाईयो के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में संघ के संरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, जिला सचिव पुरूषोत्तम लाल नंदा, कोषाध्यक्ष तेजराज सिंह, उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह एवं मन्नू सिंह, संगठन सचिव दिलावर सिंह एवं रामसजीवन सिंह, प्रचार सचिव अशक पटेल आदि उपस्थित रहे।


जज कॉलोनी में किया पौधरोपण


मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जजेस कॉलोनी में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय उमरिया के समस्त न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी उमरिया, न्यायालय के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया के कर्मचारीगण, पैरालीगल वॉलेन्टियर आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में विधिक सेवा, प्रकृति की रक्षा आदि के बारे विचार-विमर्श किया गया।