
Flag Kushai was done in the tomb, pilgrims attended
उमरिया. चंदिया स्थित नौगजा में हजरत नौगजा शाहदाता का 96 वां तीन दिवसीय उर्स 12 मई से प्रारंभ हो गया है। उर्स के प्रथम दिन बाबा का चादर, संदल निकाला गया जो वार्ड क्रमांक 15 स्थित हजरत रुहुल्ला शाहदाता रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने से निकल कर नगर का भ्रमण करते हुए नौगजा शाहदाता रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पहुंचा। यहां बाबा के मजार में परचम कुशाई की गई। साथ ही संदल पेश किया गया। शकील ताज कव्वाल एंड पार्टी कानपुर उत्तरप्रदेश द्वारा अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। 12 मई को ताहिर चिश्ती कव्वाल एंड पार्टी बरेली उप्र एवं परवीन सुल्ताना कव्वाल एंड पार्टी मुंबई महाराष्ट्र, 13 मई को छोटे मजीद शोला कव्वाल एंड पार्टी मुंबई महाराष्ट्र तथा मुराद आतिश चिश्ती बेलगाम कर्नाटक द्वारा अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान भारी संख्या में मजार पर हाजरी लगाने जायरीन पहुंच रहे हैं। यहां पर साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Published on:
13 May 2023 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
