
अजब-गजब एमपी के शिक्षक काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। एक ऐसा ही चर्चाओं वाला मामला एमपी के उमरिया से आया है। जहां टीचर ने छात्रों को बताया है कि बैगा जाति की उत्पत्ति डायनासॉर से हुई है। जैसे ही इस मामले की भनक लगी तो मामले ने तूल पकड़ लिया। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह मामला शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम अचला का है। जहां के शिक्षक विजय सिंह बघेल के ऊपर स्कूली छात्रों ने स्कूल में भ्रामक जानकारी देने के आरोप लगाए हैं। शिक्षक विजय सिंह बघेल बच्चों की क्लास ले रहे थे, तभी बैगा जनजाति से जुड़ा टॉपिक उन्होंने उठा दिया। उन्होंने भावनाओं में बहते हुए बैगा जनजाति की उत्पत्ति डायनासॉर से कर दी। इसी मुद्दे को लेकर शिक्षक के ऊपर भ्रामक जानकारी देने का आरोप है।
बच्चों ने लगाए गंभीर आरोप
छात्राओं ने आरोप लगाया है कि सर ने हमें बताया है कि बैगा जनजाति की उत्पत्ति डायनासॉर से हुई है। हम लोग अगर किसी बच्चे या सर से ज्यादा बात करते हैं तो सर को गुस्सा आता है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि वो किताब से नहीं पढ़ाते हैं, टैबलेट से पढ़ाते हैं। हमें टैबलेट से कुछ समझ नहीं आता है। वहीं छात्राओं का कहना है कि हमें ये सर नहीं चाहिए, हम स्कूल नहीं आएंगे और स्कूल में ताला लगवा देंगे।
इस मामले में शिक्षक की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर,डीइओ ऑफिस जाकर की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षक विजय सिंह बघेल के विरुद्ध जांच और कार्यवाही का भरोसा दिया है।
Updated on:
16 Feb 2024 05:17 pm
Published on:
16 Feb 2024 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
