
Here is a gathering of 29 states players
उमरिया. जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम ग्राउण्ड में पांच दिवसीय राष्ट्रीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ 4 दिसंबर को जिला प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे करेंगे। इस प्रतियोगिता का समापन 8 दिंसबर को होगा। जिला क्रीडा अधिकारी शेख सलीम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 29 राज्यों के 450 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित होगे। उन्होने बताया कि 17 वर्ष तक की बालिका इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। राष्ट्रीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता में मणिपुर, गुजरात, नवोदय समिति, मध्यप्रदेश, केरला, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, विद्या भारती, गोवा, दादर नगर हवेली, दमनदीप, पंजाब, झारखण्ड बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, चण्डीगढ, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उडीसा, उत्तराखण्ड, दिल्ली, तेलांगना, छत्तीसगढ, पाण्डुचेरी, तामिलनाडू, सीबीएसई, हरियाणा तथा आंध्रप्रदेश की टीमें शामिल है।
खिलाडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था नगर के विभिन्न विद्यालयो में की गई है। इस हेतु आवास प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए गए है। आवास स्थल में पानी, साफ -सफाई, शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।। चिकित्सकों की टीम के साथ रहकर ही खिलाडिय़ों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। पुरूष सफाई कर्मचारी रखकर ही सफाई की व्यवस्था आवास प्रभारी करेंगे।
कलेक्टर को बताई शौचालय की कमी
राष्ट्रीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता मे देश के विभिन्न प्रांतो से आये खिलाडिय़ो से रूबरू होकर व्यवस्था जानने के लिए कलेक्टर माल सिंह ने शासकीय कालरी स्कूल पहुंचे। दिल्ली एवं तेलंगाना की 17 वर्षीय बालिका खिलाडियों से आवास, नास्ता, भोजन, पानी, शौचालय, ठण्ड से बचने के लिए कपडे आदि की व्यवस्था के संबंध में पंूछताछ की। जिसमें खिलाडिय़ों ने समस्त व्यवस्थाओं के प्रति संतोष जताया। खिलाडिय़ों ने शौचालय की कमी जरूर बताई। इसके लिए कलेक्टर ने तत्काल सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण आंनद राय सिंहा को निर्देशित किया कि इन खिलाडिय़ो को छात्रावास में सिफ्ट कर चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करें। दिल्ली एवं तेलंगाना की प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने सवाल किया कि आप कौन हैं इस पर माल सिंह ने अपना परिचय कलेक्टर के रूप मे दिया यह सुनकर सभी प्रतिभागी खिलाड़ी कलेक्टर की संवेदनशीलता के लिए थैंक्स बोलते हुए साथ मे फोटो खिचवाया।
Published on:
04 Dec 2017 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
