18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काले से गोरा हुआ कौआ, देखने वाले रह गए हैरान, दिलचस्प है रंग बदलने की कहानी

काले कौओं के बीच सफेद कौआ देख हैरान रह गए लोग, मोबाइल में कैद किया वीडियो...

less than 1 minute read
Google source verification
umaria.jpg

white crow

कौए का नाम आते ही काला रंग जहन में आता है लेकिन अगर हम आपसे कहें की क्या आपने सफेद रंग का काला कौआ देखा है तो आपको जवाब होगा नहीं। तो चलिए आज आपको सफेद रंग का अद्भुत कौआ दिखाते हैं। ये दुर्लभ सफेद कौआ उमरिया जिले में दिखा है जिसका वीडियो लोगों ने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

काले कौओं के बीच सफेद कौआ
उमरिया के नीरोजाबाद नगर में जब लोगों ने काले कौओं के बीच एक सफेद कौए को देखा तो हैरान रह गए। लोगों ने तुरंत अपने अपने मोबाइल निकाले और काले कौओं के बीच मौजूद गोरे (सफेद कौए) का वीडियो बना लिया। जैसे ही सफेद कौए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो चर्चाओं का बाजार भी तेज हो गया है। कौए का रंग आखिरकार काले से सफेद कैसे हुआ ये सवाल अब सभी के जहन में उठ रहा है।
देखें वीडियो-

दिलचस्प है कौए के रंग बदलने की वजह
आखिरकार ये कौआ सफेद कैसे है इस सवाल का जवाब जब वाइल्ड लाइफ एखस्पर्ट्स से जानने के कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि सफेद रंग का कौवा मिलना काफी कम होता है और ये दुर्लभ होता है। रही बात कौए का रंग सफेद होने की तो ये जेनेटिक कारणों से होता है। ऐसा हार्मोनल डिफिशिएंसी के कारण होता है। जिसे रिसेशिव नोटेशन कहा जाता है। जीन्स का चेंज होने से किसी भी जानवर में या पक्षी में पिगमेंटेशन प्रकिया के दौरान जो पिगमेंट ज्यादा हाई होंगे वो उस कलर का हो जाएगा। इसके कारण कौवा सफेद हो गया है।
देखें वीडियो-