
Koylari massacre: Due to old enmity, the young man was beaten to death with sticks
कोयलारी गांव हत्याकांड मामले में 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के कारण युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या की थी। फरियादी कैलाश यादव निवासी नरवार थाना चंदिया द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 3 अप्रैल को बड़ा भाई कमलेश यादव उम्र 38 साल शाम करीब 4 बजे अपने दोस्त के साथ उमरिया जाने के लिये निकला था। उसी रात करीब 12 बजे रिश्ते के जीजा सुनील यादव ने जानकारी दी कि तुम्हारे भाई के साथ भोला यादव निवासी कोयलारी व उसके घर के लोग मारपीट किये हंै। मैं अपने पिता एवं भतीजे के साथ कोयलारी गांव आया और देखा कि मेरा भाई गंभीर हालत में गुलाब यादव के घर के पास खेत में पड़ा है जिसे हम जिला अस्पताल उमरिया लेकर आये। भाई के सिर व शरीर पर चोट के निशान थे। अस्पताल में भाई ने बताया कि वह अपने दोस्त को कोयलारी छोडऩे गया था। उसे छोड़कर रात करीब 09 बजे घर वापस आ रहा था तभी लाला यादव के घर के सामने भोला यादव व उसके साथी शम्भू यादव, विदेश यादव, दिनेश यादव, लाला यादव, मुन्ना यादव ने गाड़ी रोक ली और पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडो से मारपीट की। इलाज के दौरान कमलेश की मौत हो गई ।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में आरोपियो के विरूद्ध धारा 341, 302, 34 ताहि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने मामले में 1 आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरार सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जो कि अन्यत्र स्थान पर भागने की फिराक में थे। सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा, उनि बृजकिशोर गर्ग, सउनि पीयूष गौतम, सउनि उमेश सिंह, सउनि अमरबहादुर सिंह, प्रआर जगदीश तिवारी, राजकुमार गुर्दे, अशोक सिंह, राजेन्द्र सिंह, शिशिर त्रिपाठी, राजेन्द्र, आर. सुनील्र, कृष्णा कापसे एवं सायबर सेल से राजेश सोंधिया एवं संदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
Published on:
06 Apr 2024 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
