29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहना योजना: कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं हुए श्रम निरीक्षक, कलेक्टर ने किया निलंबित

इन्हें सौंपी गई थी नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी

2 min read
Google source verification
Ladli Bahna Yojana: Labor Inspector did not attend the duty place, Collector suspended

Ladli Bahna Yojana: Labor Inspector did not attend the duty place, Collector suspended

उमरिया. कलेक्टर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर डॉ कृष्ण देव त्रिपाठी ने उमाशंकर त्रिपाठी श्रम निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
कलेक्टर ने योजना के तहत आवेदन करने वाली बहनों के खाते का आधार लिंक कराने एवं खाते डीबीटी इनबिल्ड का कार्य कराने के लिए जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्रामीण बैंक कौडिय़ा के लिए उमाशंकर त्रिपाठी श्रम निरीक्षक श्रम विभाग की ड्यूटी नोडल अधिकारी के रूप मे लगाई थी। श्रम निरीक्षक 29 मई को अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं हुए और न ही किसी अधिकारी, कर्मचारी का फोन रिसीव किया। इससे स्पष्ट होता है कि उमाशंकर त्रिपाठी द्वारा अपने कार्य के प्रति कोई रूचि नहीं ली जाती है। उमाशंकर त्रिपाठी का उक्त कार्य उनके पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता है, जो मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम- 3 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है।
आवेदनों के निराकरण की कलेक्टर ने की समीक्षा
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में शिविरों के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर शिविर लगाए गए थे, जिनके माध्यम से 15 विभाग की 68 सेवाओं तथा 15 अप्रेल के पूर्व की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण किया जाना था।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख शिविरों में प्राप्त आवेदनों की फीडिंग कराएं तथा उनका समाधान पूर्वक निराकरण सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर द्वारा राजस्व विभाग, नगरीय कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जन जातीय कार्य विभाग, विद्युत मण्डल, सहकारिता, पंचायत एवं ग्रामीण विकास की समीक्षा की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर टी आर नाग, मीनाक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।