
Large size holes in the examination room
उमरिया. लोक सेवा आयोग के संभागीय आब्जर्वर कृष्ण मोहन गौतम े(सेवा निवृत्त आईएएस ) ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में हो रही 18 फरवरी को लोक सेवा आयोग की परीक्षा संबंधी विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की तथा परीक्षा में निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर जी एस धुर्वे एवं परीक्षा नियंत्रक डिप्टी कलेक्टर साधना सिंह उपस्थित रही। लोक सेवा आयोग के आब्जर्वर ने परीक्षा निरिक्षकों से कहा कि लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं संबंधी जारी आदेशों, निर्देशों का अक्षरश: पालन करें तथा उन्होने कहा कि परीक्षा हाल में समय देखने हेतु बड़ी साइज की घड़ी, साफ-सुथरी एवं सुवाच्य अक्षरों में लगाएं। परीक्षा कक्षों में साफ सुथरा पीने का पानी, स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था तथा समुचित साफ-सफाई सुव्यवस्थित हो, इसका भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक को निर्देशित किया है कि परीक्षा के समय विद्युत व्यवस्था बाधित न हो इसके भी निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दें तथा सुरक्षा हेतु पुलिस की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें।
ज्ञातव्य हो कि उमरिया जिले में 5 परीक्षा केंद्रों में 1609 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों में एक-एक केन्द्राध्यक्ष, एक-एक पर्यवेक्षक तथा दण्डाधिकारी नियुक्त किए गए है। यह परीक्षा 18 फरवरी को प्रथम पाली 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु परीक्षा नियंत्रक कक्ष भी बनाया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07653-222988 है।
संभागीय परीक्षा आब्जर्वर का दूरभाष नंबर 9425047345 है। कलेक्टर माल सिंह ने बताया कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा हेतु जिले केे पांच परीक्षा केंदों में राबर्टसन कान्वेंट हायर सेकेण्ड्री स्कूल में 350 परीक्षार्थी, शासकीय पालीटेक्निक कालेज कछरवार मे 300, शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय मे 250, शासकीय कालरी हायर सेकेण्ड्री स्कूल में 300 तथा रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में 409 परीक्षार्थी परीक्षा मे सम्मिलित होगे।
परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
लोक सेवा आयोग की परीक्षा के संभागीय प्रेक्षक कृष्ण मोहन गौतम ने उमरिया जिले मे बनाये गये लोक सेवा आयोग के पांचों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तथा केन्द्राध्यक्षों से मुलाकात की। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सुवधिाओं को चुस्त दुरूस्त करने के निर्देश केन्द्राध्यक्षों को दिए। परीक्षा केंद्रों में मौके पर पाई गई कमियों को शीघ्र सुधारने के भी निर्देश दिए। उन्होने कहा कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग कदापि नही होना चाहिए तथा परीक्षा सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से संपन्न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

Published on:
17 Feb 2018 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
