27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रजनक बीज पर आत्म निर्भर बने अन्नदाता

एक दिवसीय कार्यशाला में दी जानकारी

2 min read
Google source verification
Self-dependent food adder on breeder seed

Self-dependent food adder on breeder seed

उमरिया. आदिवासी उपयोजना के अंतर्गत विकासखंड करकेली के ग्राम ताली में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के पौध प्रजनन विभाग के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. आर एस शुक्ला एवं वरिष्ट वैज्ञानिक संजय सिंह की उपस्थिति में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ के.पी. तिवारी ने कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुये कहा कि विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में आदिवासी उपयोजना अंतर्गत केन्द्र द्वारा ग्राम ताली, सलैया, धौरखोह एवं कछरवार के आदिवासी कृषकों को गेहूं प्रजाति जे. डब्ल्यू 3338, 3211, जी. डब्ल्यू 366, चना प्रजाति जे.जी. 74 मटर किस्म पी 885, जे.एम. 8 आदि किस्मों के प्रजनक बीज 80 कृषकों को नि:शुल्क वितरित किये गये थे। इसी संदर्भ में यह एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कि कृषकों में बीज के प्रति जागरूकता आ सके। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. आर. एस. शुक्ला ने उपस्थित कृषकों को बीज पर आत्म निर्भर होने के लिय कहा एवं विश्वविद्यालय द्वारा दिये गये बीज को क्षेत्र में फैलाने की बात कही, वहीं उपस्थित डॉ संजय सिंह ने गेहंू में कण्डवा रोग की रोगथाम के उपाय बताये, केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. के.व्ही. सहारे ने मंच संचालन करते हुए विश्वविद्यालय से अनुरोध किया कि जिले के आदिवासी कृषकों के लिए आने वाले समय मेें भी इस तरह के कार्यक्रम किये जाये। जिससे जिले के कृषकों के पास अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध हो सके एवं अंत में आभार प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक डॉ आर. आर. सिंह, विवेक वाल्के एवं लगभग 150 महिला-पुरूष कृषक उपस्थित थे। इसी संदर्भ में यह एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कि कृषकों में बीज के प्रति जागरूकता आ सके।
रामेश्वरम के लिए ट्रेन 18 को
उमरिया. संयुक्त कलेक्टर साधना सिंह ने बताया कि तीर्थदर्शन योजना के तहत रामेश्वरम के लिए स्पेशल ट्रेन 18 फरवरी को रवाना होगी। तीर्थयात्रियों को टिकट वितरण 18 फरवरी को रेल्वे स्टेशन उमरिया से किया जाएगा।