
Unconsciously hanging up accused of attack on the elderly
उमरिया. पुलिस द्वारा कार्रवाई न होता देख दहशत में आए पीडि़त वृद्ध ने मामले की शिकायत पुलिस कप्तान डॉ. असित यादव से की है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने पीडि़त वृद्ध को आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया है। थाना पाली अंतर्गत ग्राम भिम्मा डोंगरी निवासी पीडि़त वृद्ध रामगोपाल पिता कतकु बैगा उम्र 75 वर्ष ने बताया कि गत जनवरी माह के 23 तारीख को आरोपी भाई लाल उसके घर पहुंचा और गालियां देने लगा, मना करने पर पास में रखा डंडा उठाया और तेज-तेज मारने लगा। आरोपी भाई लाल के द्वारा अचानक किये गए इस हमले में उसका बायां हाथ टूट गया। साथ ही शरीर में कई जगह गम्भीर चोंट पहुंची है। जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। पीडि़त वृद्ध ने बताया कि मामले की शिकायत पाली थाने में की गई थी, लेकिन अब तक आरोपी बेखौफ होकर घूम रहा है और वृद्ध को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वृद्ध ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। वृद्ध ने आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही एवं अपने व परिवार जनों के सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
अभाविप ने चलाया छात्रावास सम्पर्क अभियान
उमरिया. अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा गत 7 फरवरी से 14 फरवरी तक छात्रावास सम्पर्क अभियान चलाया गया। जिसके तहत कार्यकर्ताओ ने छात्रावास में जाकर सम्पर्क किया खेल, मनोरंजन, सरकार द्वारा प्रदाय योजना की जानकारी, उनके साथ भोजन व रात्रि विश्राम कर उनकी समस्या से अवगत हुए। इसके तहत उमरिया प्री-मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक ओबीसी छात्रावास, पाली एकलव्य बालक व अन्य छात्रावास, मानपुर व चंदिया छात्रावास में जाना हुआ। कार्यकर्ताओं ने छात्रों को योजनाओ की पुस्तक प्रदान की, खेल खिलावाया व सम्मानित किया व भजन गवाया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीलेश सिंह, उदयनारायण साहू, विकास प्रजापति, ब्रजेश, नितिन वसानि, सचिन पांडेय, सुधांशु शर्मा, दीपक विश्वकर्मा, आशुतोष नामदेव, दीपक चौधरी, सोनू चर्मकार, राहुल शर्मा, विमल भट्ट, गायत्री गुप्ता, मीना जयसवाल, रीता यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Published on:
15 Feb 2018 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
