
Mother's side's allegation: Fed up with the harassment of in-laws, the daughter ended her life
उमरिया. जिला मुख्यालय के चपहा और महरोई रेल्वे फाटक के बीच में बीती शाम रेलवे ट्रेक पर एक महिला और बच्चे का शव बरामद हुआ है। कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल से मोबाइल फोन सहित अन्य चीजें बरामद की हैं। महिला की पहचान गंगोत्री राय पति समय लाल राय उम्र 32 वर्ष निवासी महरोई के रूप में की गई है। मृतिका अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ वहां कैसे पहुंची और किन परिस्थितियों में उसने अपनी जान गंवाई यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन मृतिका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताडऩा के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आए दिन गंगोत्री के साथ मारपीट करते थे और प्रताडि़त करते थे, घटना दिनांक को भी उसके साथ मारपीट की गई, जिससे तंग आकर उसने बच्चे सहित जान दे दी। मायके पक्ष के लोगों को का कहना है कि ससुराल वाले आए दिन बेटी को ताना देते थे और उसे लगातार परेशान कर रहे थे। इसी बात से तंग होकर उनकी बेटी ने उक्त आत्मघाती कदम उठाया है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी बेटी को न्याय दिलाया जाए। वहीं पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द इस बात का खुलासा हो जाएगा कि आखिर महिला ने उक्त कदम क्यों उठाया।
Published on:
06 Jun 2023 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
