
mp news: डॉग बेहद वफादार जानवर होता है, वो मुश्किल आते पर अपने मालिक की जान बचाता है ये बात आपने अक्सर सुनी होगी और फिल्मों में ऐसा देखा भी होगा। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें मालिक की जान बचाने के लिए वफादार डॉग टाइगर (Tiger) से लड़ गया। डॉग को टाइगर अपनी मजबूत पकड़ में भरकर जंगल में ले गया लेकिन इसके बावजूद डॉग उसकी पकड़ से छूट गया। हालांकि गंभीर रूप से घायल होने के कारण कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे गांव भरहुत की है। यहां रहने वाला युवक शिवम बड़गैया अपने पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग के साथ गांव के बाहर घूम रहा था। तभी अचानक वहां पर बाघ (tiger) आ गया। बाघ ने शिवम पर हमले की कोशिश की लेकिन तभी वफादार डॉग मालिक को बचाने के लिए तेज तेज भौंकने लगा। जिसके कारण बाघ रूक गया लेकिन फिर डॉग पर ही अटैक कर दिया।
बाघ डॉग की तरफ दौड़ा और उसे अपने मजबूत जबड़े में दबाकर गांव के बाहर ले गया। इस दौरान कुत्ते ने भी बाघ से लड़ने और खुद को बचाने की कोशिश की और किसी तरह अपने आप को बाघ के जबड़े से छुड़ा लिया। जबड़े से छूटने के बाद डॉग फिर गुर्राया और खड़ा हो गया तो बाघ उसे छोड़कर जंगल की तरफ लौट गया। घायल हालत में डॉग को मालिक शिवम जिला मुख्यालय पर पशु चिकित्सक के पास लेकर आए लेकिन वहां कुछ घंटे बाद डॉग की मौत हो गई।
Published on:
28 Feb 2025 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
