
MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां पंचायत सचिव को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव ने जेसीबी मालिक से अमृत सरोवर में किए हुए काम के बिल भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी।
शिकायतकर्ता अंकुर तिवारी ग्राम पंचायत माला द्वारा लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत सही पाया और कार्रवाई करते हुए सचिव संतोष सोनी को बिल पास कराने की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फरियादी ने पांच हजार रिश्वत के तौर पर पूर्व में दिए थे। वहां 10 हजार की रिश्वत लेते आरोपी सचिव को ट्रैप किया है।
इस मामले में लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। वहीं, मामले की विवेचना जारी है।
Published on:
24 Dec 2024 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
