
MP News: मध्यप्रदेश में आज से एक बार फिर स्कूल खुल गए हैं। स्कूल खुलने पर पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्कूल उत्सव मनाया गया। स्कूलों में बच्चों के आने पर कहीं पर उन्हें तिलक लगाया तो कहीं किसी और तरीके से स्वागत किया गया लेकिन उमरिया जिले के कुछ स्कूल में स्कूल प्रवेश उत्सव मनाने में लापरवाही बरती गई जिसके कारण कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है। कलेक्टर ने लापरवाही बरतने के कारण 6 टीचर्स को सस्पेंड कर दिया है।
उमरिया जिले में स्कूल में प्रवेश उत्सव के दिन ही शिक्षा विभाग की पोल खुल गई। जानकारी के मुताबिक उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन खुद शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। जब कलेक्टर शासकीय माध्यमिक विद्यालय छादा खुर्द पहुंचे थे तो स्कूल में पदस्थ दो शिक्षक सुनीता झारिया, मनीषा निगम अनुपस्थित मिले। तो वहीं शा.उ.मा.वि कुमार मंगलम नौरोजाबाद में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन व्यवस्था ठीक नहीं होने पर प्रभारी प्राचार्य गणेश प्रसाद सूर्यवंशी समेत तीन शिक्षक दीपशिखा लाडिया, धनमन राम भगत, अनीता राजपूत को निलंबित करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए हैं।
बता दें कि मध्यप्रदेश में 18 जून से एक बार फिर स्कूल खुल गए हैं और स्कूल खुलने के पहले दिन पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्कूल प्रवेशोत्सव मनाया गया। अलग अलग स्कूलों में पहले दिन स्कूल पहुंचे स्टूडेंट्स का स्वागत किया गया। ऐसे में उमरिया जिले में लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है।
Updated on:
18 Jun 2024 09:09 pm
Published on:
18 Jun 2024 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
