
Navratri: special worship will be done in the temples of Mata for nine days
उमरिया. शक्ति की भक्ति का पर्व नवरात्र आज से प्रारंभ हो रहा है। नगर के ज्वालामुखी मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, शारदा देवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। प्रथम दिन माता शैल पुत्री की पूजा अर्चना की जाएगी। बिरसिंहपुर पाली स्थित मां विरासनी मंदिर में प्रथम दिन से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार नौरोजाबाद स्थित मां ऊंचेहरा धाम में भक्तों का तांता लगेगा। मान्यता है कि मां ज्वाला के दर्शन मात्र से ही भक्तों से सारे दुख दर्द हो जाते हैं। करौंदे के पेड़ के नीचे विराजी मां ज्वाला देवी के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं।
नौ दिनों तक होंगे धार्मिक कार्यक्रम
चैत्र नवरात्र के प्रारंभ होने के साथ ही एक ओर नौ दिनों तक माता के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं दूसरी ओर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन में मंदिरों में आयोजित किए जाएंगे। नवरात्र को देखते हुए मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिरों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि भक्तों को दर्शन के समय किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
मंदिरों में होंगे घट स्थापित
चैत्र नवरात्र के प्रारंभ होने के साथ ही नगर सहित बिरसिंहपुर पाली उचेहरा धाम में प्रथम दिन से मंदिरों में विधि विधान के अनुसार घट स्थापित किए जाएंगे, जिनका विसर्जन राम नवमी के दिन काली नृत्य के साथ किया जाएगा। विदित हो कि भक्तों द्वारा घी, तेल के घट स्थापित कराए जाते हैं। बिरसिंहपुर पाली में मां विरासनी मंदिर के अध्यक्ष द्वारा घट की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही भक्तों के द्वारा नौ दिनों तक भक्तों द्वारा माता की उपासना की जाएगी।
Published on:
22 Mar 2023 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
