26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नल जल योजनाओं में लगेंगे स्मार्ट मीटर

पीएचई के प्रमुख सचिव ने की पेयजल की समीक्षा

2 min read
Google source verification
Smart meters will take place in tap water schemes

Smart meters will take place in tap water schemes

उमरिया. संभाग के नल जल योजनाओं के कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे। जिससे यह ज्ञात हो सकेगा कि मोटर कबसे खराब हुआ है। यह जानकारी प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी प्रमोद अग्रवाल ने ताला स्थित एमपी टूरिज्म के सभागार में शहडोल संभाग के पेयजल की समीक्षा बैठक में दी। की। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों से कहा है कि ग्रीष्म काल में ग्रीष्म काल मे ंनागरिकों को पेयजल की असुविधा नही हो, इसके लिए अभी से पूरी तैयारी करें और हर मजरे टोले तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि तीन दिवस के अंदर सभी बंद पड़ी नल जल योजनाओं को चालू कराने के साथ समस्त हैण्डपंप चालू हालत में हों, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। कार्यपालन यंत्री स्वयं पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों का निरीक्षण करें और यदि कहीं कमियां पाई जाए तो उसे 24 घंटे के अंदर दुरूस्त कराए और निरीक्षण प्रतिवेदन मुख्य अभियंता को प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि टेण्डर प्रक्रिया के पश्चात जो ठेकेदार समयावधि में काम नही कर रहे है उन्हें ब्लैक लिस्टेड करें और अमानत की राशि राजसात करने की कार्यवाही करें। संभाग के शहडोल एवं अनूपपुर में 120-120 तथा उमरिया जिले में 60 सोलर पंप लगाने का टेण्डर किया गया है, लेकिन कार्य मे गति नही लाने पर उन्होने नाराजगी जाहिर की है। प्रमुख सचिव अग्रवाल ने कहा है कि खनिज मद की राशि नल जल योजनाओं एवं हैण्डपंप के रख रखाव में प्राथमिकता से व्यय कर हर प्यासे कंठ को पानी पहुचानें की व्यवस्था कलेक्टर करें। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी प्रमोद अग्रवाल ने उमरिया कलेक्टर माल सिंह की तारीफ की कि ग्रामीण अंचल की 132 नल जल योजनाओं को चालू कराने में महती भूमिका निभाई है।
बैठक में कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव, कलेक्टर माल सिंह, नरेश पाल, प्रभारी कलेक्टर अनूपपुर व्ही एस चौधरी, प्रमुख अभियंता के सोनगरिया, मुख्य अभियंता एच एस गोंड, अधीक्षक यंत्री पी के मेदमवार, कार्यपालन यंत्री उमरिया एबी निगम, अनूपपुर एच एस धुर्वे, शहडोल राजेश जोशी, मैकेनिकल कार्यपालन यंत्री रीवा पंकज राव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।