5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी ने कहा- पुलिस को परिवार का सदस्य मानकर बताएं समस्या

उमरिया के लालपुर में जन चौपाल आयोजित

2 min read
Google source verification
The SP said - treat the police as a member of the family and tell the problem

The SP said - treat the police as a member of the family and tell the problem

उमरिया. लालपुर कस्बा उमरिया में जन चौपाल लगाकर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने लोगों की समस्याओं को सुना। लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि वो घर में अकेले है और किसी प्रकार की अवाश्यकता एवं समस्या है तो पुलिस की मदद लें। किसी असमाजिक गतिविधि एवं असमाजिक तत्वों द्वारा उन्हे किसी प्रकार से परेशान किया जा रहा हो तो पुलिस को परिवार का ही सदस्य मानते हुए तत्काल अपनी समस्या से अवगत कराएं। उन्होंने क्षेत्र में गश्त एवं पेट्रोलिंग करवाने का आश्वासन दिया एवं चौपाल के अंत में वर्तमान में हो रहे बैंकिंग फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के साथ बैंक संबधी जानकारी जैसे कार्ड नंबर, ओटीपी साझा न करें न ही किसी प्रकार के झांसे में आएं और पुलिस को जानकारी दें।
आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श में बताया अंतर
ऑपरेशन एहसास के तहत कम उम्र के बालक-बालिकाओं को अच्छे और बुरे स्पर्श के प्रति आंगनबाड़ी केंद्र लालपुर में 8 वर्ष तक के बच्चों को जानकारी दी। बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श में क्या अंतर है यह बताया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बच्चे अपने साथ होने वाली सभी प्रकार की घटनाओं की निडर, निर्भीक और नि:संकोच होकर बता सके। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बालक एवं बालिकाओं के विरुद्ध बढ़ रहे अपराधों को नियंत्रित करने के साथ-साथ बच्चों के साथ घटित अपराधों के प्रति सजग और जागरूक करना है। यह कार्यक्रम उप पुलिस अधीक्षक भारती जाट महिला सुरक्षा शाखा के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी एवं उनकी टीम ने कराया। इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र लालपुर की कार्यकर्ता प्रीति सिंह, सहायिका मीना रैदास, गायत्री, ओमवती तथा महिला थाने से उप निरी. लता मेश्राम, महेंद्र भलावी, प्रधान आरक्षक जय सिंह के साथ लगभग 20 बच्चे उपस्थित रहे।