30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल के पीछे है नाला, अभिभावकों को सता रहा हादसे का डर

स्कूल में नहीं है बाउण्ड्रीवाल

less than 1 minute read
Google source verification
There is a drain behind the school, the fear of accident is troubling the parents

There is a drain behind the school, the fear of accident is troubling the parents

करकेली. जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत जरा में संचालित हायर सेकेंडरी विद्यालय में बाउंड्री वाल ना होने के कारण आए दिन खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया है कि विद्यालय के सामने प्रधानमंत्री रोड एवं पीछे नाला है जिसे हर समय यहां खतरा मंडराता रहता है।
ग्रामीणों ने कहा कि 1947 से यहां प्राथमिक शाला संचालित होती थी। उन्नयन के बाद माध्यमिक विद्यालय फिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय से होकर हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित हुई। जहां वर्तमान में लगभग 700 बालक-बालिका अध्ययनरत हैं। यहां शिक्षकों को हर समय छोटे-छोटे बच्चों पर नजर रखनी पड़ती है। साथ ही अभिभावकों में भी अपने छोटे बच्चों को स्कूल भेजने डर बना रहता है।
ग्रामीणों ने कहा स्कूल के नाला व सामने सड़क होने के कारण यहां बाउण्ड्रीवाल का होना बहुत जरुरी है। वहीं इन दिनों बारिश के कारण नाले में अधिक पानी होने के कारण खतरा और भी अधिक बढ़ गया है। ग्रामीणों ने समस्या के संबंध में कई बार संबंधित विभाग एवं पंचायत को अवगत कराया गया लेकिन बाउंड्रीवाल का कार्य आज तक नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने मांग की है कि बाउंड्रीवाल का जल्द से जल्द कार्य कराया जाए जिससे शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं निश्चिंत होकर स्कूल पढ़ाई में ध्यान लगा सकें।