उमरिया

व्यापारी की हत्या के आरोपियों पर 30 हजार रुपए का था इनाम, सभी चार आरोपी गिरफ्तार

लूट की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने की थी हत्या, अमिलिहा व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

less than 1 minute read
Jul 04, 2025
लूट की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने की थी हत्या, अमिलिहा व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिलिहा गांव में बीते महीने हुई व्यवसायी शिवदयाल शुक्ला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह हत्या लूट की नीयत से की गई थी, जिसमें चार आरोपियों अतुल बर्मन, विनय गुप्ता, दीपक गुप्ता, आदित्य उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है।


एसपी ने बताया कि 4 जून की रात अज्ञात बदमाशों ने लूट की नीयत से शिवदयाल शुक्ला के घर पर धावा बोला था। इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर आरोपियों ने व्यवसायी की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसकी मां को भी लहूलुहान कर दिया था। वारदात के बाद से ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा ने आरोपियों पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना के आधार पर सबसे पहले अतुल बर्मन को गिरफ्तार किया गया। उसके बयान के आधार पर तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी, गहने और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए गए हैं।


पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि सभी आरोपी शहडोल के कल्याणपुर के रहने वाले हैं और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुके हैं। शहडोल में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हंै। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का तत्परता से खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है। वहीं, परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

Published on:
04 Jul 2025 03:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर