
There was a reward of Rs 10 thousand for those who committed fraud of Rs 50 lakh, police arrested
झाड़ फूंक के नाम पर 50 लाख की धोखाधड़ी करने वाले फरार इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरियादिया रेवती तिवारी पति शिवमोहन तिवारी निवासी नौरोजाबाद ने 25 मार्च 2023 को थाना नौरोजाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपी जुबैदा बेगम पति शमशाद खान, शमशाद खान पिता खुदाबक्स दोनों निवासी 5 नंबर कालोनी नौरोजाबाद व रज्जाक खान पिता इशाक खान निवासी बडवारा द्वारा तंत्र मंत्र एव झाडफ़ंूक कराने के नाम पर सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित करीब 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने धारा 420, 120 बी, 384, 388, 34 ताहि. का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मामले में आरोपीगण प्रकरण कायमी के पूर्व से फरार थे। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा फरार आरोपियो की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। पुलिस द्वारा किए गए अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप आरोपी जुबैदा बेगम पति शमशाद खान, शमशाद खान पिता खुदाबक्स दोनों निवासी 5 नंबर कालोनी नौरोजाबाद, रज्जाक खान पिता इशाक खान निवासी बडवारा जिला कटनी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई।
Published on:
01 Dec 2023 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
