18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिंजरे में फंसा चोर, दफ्तर में चोरी करने घुसा था, जानिए क्या हुआ

एसी लगाने के लिए बनाए छेद से निकलते वक्त लोहे की जाली में फंसा चोर...  

2 min read
Google source verification
umariya.jpg

उमरिया. एक चोर चोरी करने के लिए दफ्तर में घुसा उसने रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम भी दिया लेकिन भाग पाता इससे पहले ही एक पिंजरे में ऐसा फंसा कि अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया। चोर को चोरी करना महंगा पड़ने का ये मामला मध्यप्रदेश के उमरिया का है जहां दफ्तर में एसी लगाने के लिए दीवार में बनाए गए छेद से निकलने के चक्कर में चोर लोहे की जाली और दीवार के बीच में फंस गया। सुबह जब कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो चोर को पिंजरे में फंसा देखा और पुलिस को सूचना दी।

पिंजरे में फंसा चोर
मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद की रेलवे कोल साइडिंग का है। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है। चोर चोरी करने के इरादे से दफ्तर में दाखिल हुआ था और चोरी करने के बाद निकलने के लिए उसने दफ्तर में एसी लगाने के लिए बनाए गए छेद का सहारा लिया। लेकिन चोर को इस बात का अंदेशा नहीं था कि जिस छेद से वो बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है वो उसे सीधे जेल की सलाखों के पीछे ले जाएगा। दरअसल जैसे ही चोर छेद के जरिए दीवार से होते हुए बाहर निकला तो देखा कि छेद के बाहर लोहे की जाली लगी हुई थी। क्योंकि चोर नशे की हालत में भी था और छेद में इतनी जगह नहीं थी कि चोर वापस लौट पाता लिहाजा वहीं फंस कर रह गया।

यह भी पढ़ें- गोद में छोटे भाई की लाश लिए इंतजार में बैठा रहा 8 साल का बच्चा

सुबह जब दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी पहुंचे तो चोर को एसी लगाने वाले पिंजरे में फंसा देखा। जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को पिंजरे से निकालकर पकड़कर थाने ले गई। बताया जा रहा है कि चोर रातभर पिंजरे में ही फंसा रहा उसने निकलने की काफी कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सका। इतना ही नहीं जब दफ्तर के कर्मचारी पहुंचे तो चोर उनसे भी बाहर निकालने की मिन्नत कर रहा था। चोर का नाम संदीप उर्फ चिंटू प्रजापति बताया गया है जो कि नौरौजाबाद का ही रहने वाला है।

यह भी पढ़ें- पुलिस पहुंची तो मासूम बेटी के गले पर पिता ने अड़ा दिया चाकू, जानिए पूरा मामला