31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कर पॉलीथीन का इस्तेमाल न करने की ली शपथ

संजय गांधी ताप विद्युत गृह के पर्यावरण प्रकोष्ठ ने की कालोनी परिसर की सफाई

less than 1 minute read
Google source verification
Took oath not to use polythene after cleaning under Swachh Bharat Abhiyan

Took oath not to use polythene after cleaning under Swachh Bharat Abhiyan

मंगठार. संजय गांधी ताप विद्युत गृह के पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के तहत कालोनी परिसर में साफ सफाई की गई। सफाई अभियान सुबह 10 बजे कालोनी के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर वालीबॉल ग्राउंड, राममंदिर परिसर एवं वेलफेयर सेंटर के चारों ओर संपन्न किया गया जिसके तहत विभिन्न स्थानों में कचरा एवं गाजर घास की साफ सफाई करते हुए प्लास्टिक वस्तुओं को इक_ा कर कचरा गाड़ी के माध्यम से नष्ट करवाया गया। प्लास्टिक की थैली का उपयोग न करने की शपथ ली गई। इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्य अभियंता एस के मालवीया ने उपस्थित जनों सहित क्षेत्रीय जनता से नगर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की एवं प्रत्येक रविवार नगर के खेल मैदान सहित अन्य स्थानों में एकत्र होकर साफ सफाई करने का आह्वान किया। इस अवसर पर एसके मालवीय मुख्य अभियंता (कार्यवाहक), एचके त्रिपाठी, जेसी जूनेवाल, आरएन गोस्वामी, एसके दुबे, राजीव गुप्ता, बनसोड़, प्रशांत नामजोशी, पंकज गजभिए, नितिन देशभ्रतार, टीएन सिंह, विवेक द्विवेदी, कमलेश चक्रवर्ती, अनुराग सक्सेना, सुशील शर्मा, हरिमोहन कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, शिवम सिंह, नीलांश आदि उपस्थित रहे।