28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों ने की चिल्हारी में अस्पताल खोलने की मांग

जन समस्या निवारण शिविर

2 min read
Google source verification
Villagers demand to open a hospital in Chilhari

Villagers demand to open a hospital in Chilhari

उमरिया/चिल्हारी. मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चिल्हारी में शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन कलेक्टर माल सिंह की अध्यक्षता में संम्पन्न हुआ। जन समस्या निवारण शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजीलाल चौधरी जिला सदस्य उपस्थित रहे तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी दलबल सहित, राजस्व विभाग के तहसीलदार, राजस्व निरीक्षण पंचायत विभाग व जिले के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा शौचालयों पर जोर डालते हुये सभी ग्रामीणों को शौचालय की उपयोगिता से होने वाले फायदे एवं नुकसान के बारे में सभी ग्रामीणों को शौचालय बनवाने हेतु प्रोत्साहित किया। पशु पालन विभाग के आलाधिकारी भी उपस्थित रहे।
समाजसेवी रमाकांत तिवारी द्वारा ग्राम चिल्हारी में अस्पताल खोले जाने की मांग तथा बरसात के मौसमी बीमारी मलेरिया, डेंगू जैसी घातक बीामरियों से जनता को बचाने की मांग की गई। यह भी मांग की गई कि गांव में डॉक्टर की कमी को देखते हुये महीने में दो या तीन दिन का स्वास्थ्य शिविर कैम्प ग्राम चिल्हारी में लगाया जाये, ताकि ग्रामीण जनता को लाभ मिल सके। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीपी पटेल द्वारा मलेरिया एवं डेंगू के रोकथाम के लिए सभी प्रकार के उपाय बताये गये एवं बाह्य रोगों से बचने के लिए रोगों को जागृत किया गया। सीएमएचओ डॉ. राजेश श्रीवास्तव द्वारा मौसमी बीमारियों को बचने के लिए उपाय बताये गये। महिला बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण से बचाव के उपाय बताये गये तथा शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह द्वारा बच्चियों को स्कूल भेजने के लिए जोर दिया गया। शिविर में मौजीलाल चौधरी एवं अनिल द्विवेदी सहित पदाधिकारी तथा ग्राम पंचायत असोढ, महरोई, चन्दवार, पड़वार, बम्हनगवॉ आदि पंचायतों के सभी पंचायत पदाधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

जागरूकता वैन को किया रवाना
उमरिया. मतदाता को अपना वोट देने एवं जानने के लिए जागरूक वैन गांव-गांव प्रचार करेगी।
वैन को रवाना करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी माल सिंह ने कहा कि इसे सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों, हाट बाजारों मे प्रतिदिन जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। वैन मे एक एलईडी लगाई गई है, जिसके माध्यम से वोट कैसे देना है? इससे अवगत कराया जाएगा। यह वैन एक माह तक लगातार बांधवगढ एवं मानपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामों मे घूमेगा। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई फिल्म भी मतदाताओ को दिखाई जाएगी। ‘लोकतंत्र का भाग्य विधाता- जागरूक बने हर मतदाता’ को इस आशय से परिचित कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जी एस धुर्वे, सहायक आयुक्त आजाक, मास्टर ट्रेनर्स सुशील मिश्रा सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।