29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल में चल रहा था जुआ फड़, स्पेशल टीम ने मारा छापा

35930 रुपए नगदी, 10 नग मोबाईल, 10 मोटर साइकिल जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
crime

crime

उमरिया. पाली थाना अन्तर्गत डोंगरिया टोला के पास जंगल मे कई दिनों से जुआ फड़ का संचालन हो रहा था। जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने मौके से छह आरोपी साकेत सोनी, राजकुमार शिवहरे, विश्वजीत शर्मा, अरूण तिवारी, मुरलीधर उर्फ सोनू माधवानी, शहजाद उर्फ गुड्डू खान को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने 35,930 रूपये नगदी, 10 नग मोबाईल, 10 नग मोटर साईकल, ताश पत्तो की गड्डियां, तिरपाल, एलईडी टार्च, एलईडी बल्ब, बैग कुल कीमती मशरूका 5 लाख 86 हजार 230 रूपये जब्त किया गया है। पुलिस की कार्यवाही की भनक लगते ही कई जुआड़ी अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल की ओर भाग खड़े हुए। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि पाली थानान्तर्गत उक्त जुआ फड़ का संचालन कई दिनो से चल रहा था। जिसे पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम को छापामार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई उक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है।