14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योग प्रशिक्षक ने बनाया देशी वाटर कूलर

उमरिया स्टेशन को मिला बेस्ट मेंटेनेंस का अवार्ड

2 min read
Google source verification
Yoga instructor made native water cooler

Yoga instructor made native water cooler

उमरिया/मंगठार. संजय गांधी ताप विद्युत गृह परियोजना के सिविल विभाग में सहायक अभियंता विजयश्री ने इस भीषण गर्मी में राहगीरों एवं श्रामिकों को ठंडा पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुद्ध देशी तकनीक से वाटर कूलर का निर्माण किया गया। जिसमें नाममात्र के खर्चे में शुद्ध पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अभियंता कैथवार सहित कई अधिकारियों ने काफी प्रशंसा की। गौरतलब है कि इंजीनियर विजयश्री नौकरी के साथ योग प्रशिक्षक के रूप में भी सक्रिय हैं। उन्होने बताया कि वाटर कूलर में मात्र दो मटकों के साथ एक फिल्टर ट्यूब एवं बेकार सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। जिसे निर्माण करने में बहुत कम समय एवं खर्चे की आवश्यकता होती है और सभी को पूर्ण रूपेण शुद्ध एवं स्वच्छ पानी उपलब्ध हो जाता है। उन्होंने बताया कि अभी मात्र साइट आफिस में इसका उपयोग किया गया है, जल्द ही इसे जगह-जगह स्थापित किया जाएगा। जिसमें नाममात्र के खर्चे में शुद्ध पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अभियंता कैथवार सहित कई अधिकारियों ने काफी प्रशंसा की।
उमरिया.बिलासपुर मंडल के अंतर्गत उमरिया रेल स्टेशन को बेस्ट मेंटेनेंस अवार्ड दिया गया है। मुख्य स्टेशन प्रबंधक सीएस पटनिया ने बताया कि अधिकारियों के निरीक्षण में उमरिया का चयन किया गया था। इस दौरान प्रकाश पयासी, राम सिंह, सुरजीत सिंह, जावेद खान, दीपक श्रीवास्तव, एसएस पाध्ये, हेमंत कुमार, पीके श्रीवास्तव, सुरेन्द्र दास, नीरज दुबे, आर एन द्विवेदी मौजूद रहे।
एकल अभियान के तहत हुई परिचर्चा
उमरिया. जिला मुख्यालय स्थित सिंधी धर्मशाला में रविवार की शाम पांच बजे एकल अभियान के अंतर्गत वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तथा परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उमरिया कलेक्टर माल सिंह, संस्था के राष्ट्रीय प्रतिनिधि संजय जैन, राजेश तिवारी, अवधेश सिंह, रीता कुमार, विजय वरकड़े, महिला अध्यक्ष ऋतु शुक्ल, वार्षिकोत्सव समिति के संयोजक लवकेश सिंह, तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहन द्विवेदी उपस्थित रहे।