
shahrukh khan in funny dress
आम लोगों की तरह फिल्म स्टार्स को भी जोक्स पर हंसना अच्छा लगता
है। हाल ही में आमिर खान एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट के लिए कई फनी विज्ञापनों में नजर आ
रहे हैं। लेकिन जब बात शाहरूख खान की हो तो वो इन सबसे अलग नजर आते हैं। आइए जानते
हैं वो कौनसे जोक्स हैं जो शाहरूख खान अपने वॉट्सएप पर शेयर करना पंसद
करेंगे:
*******
पत्नी : क्या तुम मेरे लिए शेर को मार कर ला सकते हो?
पति : कुछ
और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं।
पत्नी : क्या मैं तुम्हारा
वॉट्स एप चेक कर सकती हूं?
पति : कहां है वो शेर, जिसके बारे में तुम बात कर रही
थी?
*******
सुनीता पप्पू को पीट रही थी।
रमेश : क्यों पीट रही हो पप्पू
को?
सुनीता : स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में "राधा" विषय पर निबंध लिखने
को कहा गया था।
रमेश : तो फिर?
सुनीता : यह राधे मां पर निबंध लिख
आया।
Published on:
21 Oct 2015 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
