मुंबई, भारतीय क्रिकेट का बॉस ऐसे ही नहीं बना। क्रिकेट में उसके बॉस बनने के लिए मजबूत आधार भी था। एक समय देश का प्रत्येक अच्छा खिलाड़ी वहीं से होता था। सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसकर, किरण मोरे, सचिन तेंदुलकर रवि शास्त्री ऐसे न जाने कितने नाम हैं जिन्होंने क्रिकेट में मुंबई का कब्जा बरकरार रखने में मदद की। खेल से सन्यास लेने के बाद ये खिलाड़ी किसी न किसी तरीके से बोर्ड से जुड़े रहते थे, जिसका फायदा इन्हें बोर्ड के तमाम दायित्य के रूप में मिलता था।