16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 आम ब्यूटी प्रॉब्लम्स के खास सोल्यूशन

आमतौर पर ये ब्यूटी प्रॉब्लम्स सुनने में आती रहती हैं...ब्यूटी एक्सपर्ट बता रही हैं इनके प्रभावी समाधान...

2 min read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Jun 19, 2015


आमतौर पर ये ब्यूटी प्रॉब्लम्स सुनने में आती रहती हैं...ब्यूटी एक्सपर्ट बता रही हैं इनके प्रभावी समाधान...

समस्या

सर्दी में मेरा चेहरा साफ रहता है और गर्मी आते ही चेहरे पर पिंपल हो जाते हैं...

समाधान

सर्दी में ठंड से आपकी त्वचा ड्राई होती है तो पिंपल्स नहीं होते हैं, पर गर्मी होने पर आपके चेहरे पर ऑयल ज्यादा आता है, जिसके कारण पिंपल्स आते हैं। दो से तीन बार चेहरा जरूर धो लें। बालों का भी ध्यान रखें, कहीं डेंड्रफ तो नहीं है। अगर आपके बालों में डेंड्रफ है तो आधा चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच तिल का तेल लें, दोनों को मिलाकर बालों में लगाएं और एक बार शैंपू करें। चेहरे के लिए जौ को आटा, दरदरा पिसा हुआ चावल, चार बादाम पिसे हुए लें। इन सब को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।


समस्या

बाल बहुत पतले हैं...

समाधान

एक कटोरी अनार के छिलके पिसे हुए, आधा कटोरी मेहंदी पाउडर, गुड़हल के छिलके व पत्ते लें। इनका चाय के पानी या दही में पेस्ट बना लें और पूरे बालों में लगाएं और एक घंटे के बाद शैंपू से अच्छी तरह धो लें।


समस्या

चेहरे पर काले धब्बे हैं...

समाधान

एक मध्यम आकार का टमाटर के रस में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। प्याज का रस भी लगा सकते हैं। इसके अलावा 2 चम्मच चंदन पाउडर में थोड़ा गुलाबजल की मिलाकर चेहरे पर लगाएं। काले दाग धब्बे गायब हो जाएंगे।


समस्या

बाल नहीं बढ़ते...

समाधान

बालों को पूरी डाइट नहीं मिलने के कारण ऐसा होता है। बाल धोने से पहले बालों की जड़ों में आधा चम्मच कैस्टर ऑयल, आधा चम्मच तिल का तेल और एेलोवेरा के गूदे को मिलाकर एक घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें और उसके बाद शैंपू से धो लें। लंबे बालों के लिए अनार के छिलके पिसे हुए, गुड़हल के पत्ते और मेहंदी को बराबर मात्रा में लेकर चायपत्ती के पानी में मिलाकर पेस्ट बनाकर पूरे बालों में लगा लें और एक घंटे तक रहने दें। उसके बाद बाल को शैंपू से धो लें। ऐसा सप्ताह में एक बार करें।


समस्या

चेहरे पर ब्लैकहेड्स हैं...

समाधान

अपने टूथब्रश पर टूथपेस्‍ट लगाएं और उसे गीला करें। ब्‍लैकहेड वाली जगह को भी गीला कर लें और फिर इस टूथब्रश से उस जगह को हल्‍के हाथों से स्‍क्रब करें। यदि नाक पर ब्‍लैकहेड्स हैं तो कम मात्रा में टूथपेस्‍ट लें और इसे आंखों से दूर रखें। इसके अलावा यह मिश्रण भी लगाकर देखें। इसके लिए नींबू का रस, बादाम तेल और गिलसरीन मिलाकर ब्लैकहेड़्स पर लगाएं।

संबंधित खबरें