26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमद शहजाद ही नहीं, इन खिलाड़ियों ने भी की थी कम उम्र में शादी

शहजाद जल्दी शादी करने वाले पहले खिलाड़ी नहीं, और भी कई दिग्गज खिलाड़ियों ने की है कम उम्र में शादी। आइए जानते हैं उनके बारे में।

3 min read
Google source verification

image

Puneet Parashar

Sep 24, 2015

ahmed shezad

ahmed shezad

नई दिल्ली। पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर अहमद शहजाद शादी के बंधन में बंध गए हैं। शहजाद की शादी उनकी बचपन की दोस्त सनामुराद से हुई है। उनका वलीमा 21 तारीख को हुआ। शहजाद की महिला फैन्स का कहना है कि शहजाद ने उनका दिल तोड़ दिया। हालांकि कुछ लोग कम उम्र में शादी करने के शहजाद के फैसले से एकराय नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन 23 साल की उम्र में शादी करने वाले शहजाद का कहना है कि जल्दी शादी कर लेने के बाद अब वह क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करने पाएंगे। जहां तक जल्दी शादी करने का सवाल है तो विश्व क्रिकेट में कई दिग्गज क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने कम उम्र में ही शादी कर ली थी।
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ क्रिकेटरों के बारे में।


क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ 22 साल की उम्र में शादी कर ली थी। शादी के वक्त उनकी पत्नी अंजली की उम्र 28 साल थी।


भारतीय क्रिकेट टीम को 'टीम इंडिया' बनाने वाले 'दादा' ने 24 साल की उम्र में अपने बचपन की दोस्त डोना रॉय से शादी कर ली थी। इसके बाद उन्होंने कई सालों तक सफलतापूर्वक टीम इंडिया की कप्तानी की।


2003 में भारत को वर्ल्ड कप तक पहुंचाने में अहम योगदान देने वाले पार्थिव पटेल ने साल 2008 में 23 साल की उम्र में अवनी जावेरी से अहमदाबाद में शादी कर ली थी।


टीम इंडिया के लगातार अंदर-बाहर होते रहे दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 22 साल की उम्र में बचपन की दोस्त से शादी कर ली थी। दिनेश ने 2004 में 19 साल की उम्र में टीम इंडिया में डेब्यू किया था।


भारत को पहली बार विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1980 में सिर्फ 21 साल की उम्र में ही रोमी भाटिया नाम की महिला ने थाम लिया और दोनों ने शादी कर ली।


वीरेंद्र सहवाग ने 25 साल की उम्र ने 2004 में आरती अहलावत से शादी कर ली।

ये भी पढ़ें

image