नई दिल्ली। पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर अहमद शहजाद शादी के बंधन में बंध गए हैं। शहजाद की शादी उनकी बचपन की दोस्त सनामुराद से हुई है। उनका वलीमा 21 तारीख को हुआ। शहजाद की महिला फैन्स का कहना है कि शहजाद ने उनका दिल तोड़ दिया। हालांकि कुछ लोग कम उम्र में शादी करने के शहजाद के फैसले से एकराय नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन 23 साल की उम्र में शादी करने वाले शहजाद का कहना है कि जल्दी शादी कर लेने के बाद अब वह क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करने पाएंगे। जहां तक जल्दी शादी करने का सवाल है तो विश्व क्रिकेट में कई दिग्गज क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने कम उम्र में ही शादी कर ली थी।