नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में मार्च महीने में शुरू होने वाले T-20 World Cup 2016 में अब महज गिने चुने दिन ही बचे हैं। ऐसे में दुनिया की सभी टीमों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें 10 टीमें मुख्य राउंड में भाग लेंगी। जिसमें से 10 टीमों में शीर्ष की दो टीमें क्वालिफाई करके बाकी 8 टीमों के साथ मुख्य राउंड में खेलेंगी।