2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदू जागरण मंच की मुहिम No school No fees मुहिम को स्कूल को मिल रहा समर्थन

- NO_SCHOOL_NO_FEES मुहिम को मिल रहा समर्थन

2 min read
Google source verification
हिंदू जागरण मंच की मुहिम No school No fees मुहिम को स्कूल को मिल रहा समर्थन

हिंदू जागरण मंच की मुहिम No school No fees मुहिम को स्कूल को मिल रहा समर्थन

उन्नाव. हिंदू जागरण मंच द्वारा चलाई जा रही मुहिम नो स्कूल नो फीस को विभिन्न स्कूलों द्वारा समर्थन किया जा रहा है। प्रवेश शुल्क सहित 3 माह की फीस माफ की। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर सरोसी स्थित विद्यालय ने हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा शुरू की गई मुहिम से जुड़कर अपने समर्थन की घोषणा की है। जिसमें 3 माह मई , जून , जुलाई के शुल्क माफ की घोषणा विद्यालय प्रबंधक द्वारा की गई हैं।

No school No fees की मुहिम को समर्थन

No school No fees की मुहिम को समर्थन देते हुए विद्यालय प्रबंधक विष्णु प्रकाश बाजपेयी ने इसकी घोषणा की। मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा स्कूल को आभार व्यक्त किया गया। साथ ही हिंदू जागरण मंच द्वारा विद्यालय के इसी वर्ष अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। विमल द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को मेहनत से पढ़ने, हमेशा भारतीय संस्कारो से जुड़े रहने व जीवन में आगे बढ़ने को लेकर उनकी हौसला अफजाई की। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

मुहिम को समर्थन देने के लिए विद्यालय को प्रबंधन का आभार

विमल द्विवेदी ने अपनी मुहिम को समर्थन देने के लिए विद्यालय को विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने दोहराया संकट के इस काल में अभिभावकों पे स्कूल बंदी के दौरान फीस का दबाव बनाना पूर्णतया गलत हैं। जिसके लिए अभिभावकों से अपील करते है कि उनके हस्ताक्षर अभियान से भी अभिभावकों को जुड़ना चाहिए। ताकि मुहिम को सबल बनाया जा सके। विमल द्विवेदी के द्वारा सभी से जुड़ने की विशेष अपील की गई। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक विष्णु प्रकाश बाजपेई, व्यवस्थापक सत्यम बाजपेई, प्रधानाचार्य पूर्वी बाजपेई, सुरेन्द्र नाथ शुक्ल, भोला द्विवेदी, दुर्गेश दीक्षित, राहुल वर्मा, मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, विकास सिंह सेंगर, मनीष अवस्थी सहित विद्यालय परिवार व छात्र छात्रा द्वारा हस्ताक्षर कर हिन्दू जागरण मंच की मुहिम #NO_SCHOOL_NO_FEES की सराहना की व लोगो से अधिक से अधिक जुड़ने की अपील की गयी। कार्यक्रम का संचालन मनीष सिंह सेंगर ने किया।


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग