19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय बल का जवान, अग्रवाल ओवरसीज अधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव

-कोरोना का कहर जारी, 9 पॉजिटिव फिर मिले, आंकड़ा हुआ 352 का -नए-नए क्षेत्रों से सामने आ रहे कोरोना मरीज, बढ़ रही प्रशासन की चिंता-तीन मरीज ठीक होकर कोविड अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, 277 कर चुके घर वापसी

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jul 07, 2020

केंद्रीय बल का जवान, अग्रवाल ओवरसीज अधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव

-कोरोना का कहर जारी, 9 पॉजिटिव फिर मिले, आंकड़ा हुआ 352 का -नए-नए क्षेत्रों से सामने आ रहे कोरोना मरीज, बढ़ रही प्रशासन की चिंता-तीन मरीज ठीक होकर कोविड अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, 277 कर चुके घर वापसी

खंडवा.
जुलाई माह में कोरोना का कहर फिर शुरू हो गया है। जुलाई के पहले 6 दिन में ही 35 नए मरीज कोरोना के सामने आ चुके हैं। सोमवार को आई 254 सैंपल की रिपोर्ट में 9 कोरोना पॉजिटिव और 245 निगेटिव पाए गए। जिसमें तीर्थनगरी में श्रावण के पहले सोमवार पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान के रूप में सामने आया। वहीं, अग्रवाल ओवरसीज का एक अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं, सात अन्य मरीजों में कुछ पुराने कंटेंमेंट क्षेत्र के तो कुछ नए स्थानों से आए हैं। शाम तक सभी मरीजों को अपने-अपने स्थानों से लाकर कोविड अस्पताल खंडवा में भर्ती कराया गया।
सोमवार को मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में मांधाता में पदस्थ सीआईएसएफ का एक जवान भी शामिल है। ये बैंगलुरू से दो दिन पूर्व ही बाय फ्लाइट आया था। तब से ही इस जवान का सैंपल लेकर सीआईएसएफ कॉलोनी में होम क्वॉरेंटीन रखा गया था। दूसरा पॉजिटिव अग्रवाल ओवरसीज छैगांवमाखन में कार्यरत अधिकारी है। इसका सैंपल ओपीडी में हुआ था। इसके पूर्व रविवार को भी अग्रवाल ओवरसीज का एक अधिकारी पॉजिटिव पाया गया था। साथ ही सोमवार को सुरगांव जोशी चंपानगर निवासी एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं, शहर में मिले पॉजिटिव में पुराने कंटेंमेंट क्षेत्र लक्कड़ बाजार, बापू नगर, छोटा अवार गली नंबर चार से एक-एक मरीज और नए क्षेत्र में हनुमान नगर, दीनदयालपुरम, कृष्णा सरोवर रतागढ़ रोड से एक-एक मरीज मिले है। इसमें नए क्षेत्रों के मरीज जिला अस्पताल की ओपीडी वाले हैं। सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि सोमवार को 322 नए सैंपल संदिग्ध मरीजों के लिए गए है। वहंी, सोमवार को तीन महिला मरीजों को ठीक होने पर कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। जिसमें सकुनबाई 50 वर्ष निवासी सिंघाड़ तलाई, जुबैदा बी 66 वर्ष निवासी सैफी कॉलोनी, माधुरी अग्रवाल 62 निवासी पड़ावा शामिल है। अब कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 277 हो गई है। वहीं, जिले में अब 58 एक्टिव केस बाकी बचे हैं।