18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: दवाइयों के थोक विक्रेता के संपर्क में आए 2 एमआर भी निकले कोरोना पॉजिटिव, अंबिकापुर में मचा हडक़ंप

Covid-19: दवाइयों के थोक विक्रेता की रिपोर्ट 6 जुलाई की रात आई थी पॉजिटिव, कई रिटेलरों व एमआर से मिला था थोक विक्रेता, कम्यूनिटी स्प्रीडिंग का बढ़ा खतरा

less than 1 minute read
Google source verification
Breaking News: दवाइयों के थोक विक्रेता के संपर्क में आए 2 एमआर भी निकले कोरोना पॉजिटिव, अंबिकापुर में मचा हडक़ंप

Covid-19

अंबिकापुर. अंबिकापुर में कोरोना (Covid-19) बम फूट पड़ा है। अब लगभग हर दिन यहां कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। बुधवार को ही यहां 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें 2 ऐसे एमआर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जो 6 जुलाई को पॉजिटिव मिले दवाइयों के थोक विक्रेता के संपर्क में आए थे।

इससे शहर में कम्यूनिटी स्प्रीडिंग का खतरा बढ़ गया है। दवाइयों के थोक विक्रेता की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। वहीं वह कई रिटेलरों व एमआर से लगातार संपर्क में रहा। दोनों एमआर को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


गौरतलब है कि दर्रीपारा निवासी 46 वर्षीय दवाइयों के थोक विक्रेता की कोरोना रिपोर्ट 6 जुलाई की रात पॉजिटिव आई थी। वह कई एमआर व सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर जिले के मेडिकल दुकान के रिटेलरों से मिला था।

वहीं लगातार कई एमआर के संपर्क में रहा था। ऐसे 12 लोगों को हाईरिस्क जोन में रखा गया था जो उसके लगातार संपर्क में थे। इन सभी का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। बुधवार को आई रिपोर्ट में उसके संपर्क में रहे 2 एमआर की कोरोना रिपोर्ट (Covid-19) पॉजिटिव आई है। इससे शहर में हडक़ंप मच गया है।

जिन 2 एमआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें से एक डीसी रोड तथा दूसरा गांधीनगर के शिव मंदिर के पास का निवासी है। दोनों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


शहर में कई मोहल्ले कंटेनमेंट जोन घोषित
अंबिकापुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन द्वारा कई मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। शहर को चोपड़ापारा, दर्रीपारा के बाद अब गांधीनगर व डीसी रोड को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग