
UP Bhulekh : उत्तर प्रदेश में अधिकतर सभी सरकारी काम ऑनलाइन (Online) हो चुके हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि लोगों को अब सरकारी कार्यालयों की ठोंकरे नहीं खानी पड़ती है। जबकि इससे पहले लोग अधिकारियों के चक्कर लगाते रहते थे और कुछ मिनट में होने वाले काम में भी महीनों लग जाते थे। सरकारी काम ऑनलाइन होने की वजह से जहां पारदर्शिता आई है, वहीं घूसखोरी के मामले भी कम हो रहे हैं। इसी तरह अब आप जमीन से जुड़े कार्य भी घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। जमीन का खसरा-खतौनी (Khasra Khatauni) निकलवाना हो या जमीन का नक्शा (MAP) अब इस कार्य के लिए भी आपको तहसील-कचहरी आदि के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। आप यह कार्य भी घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ऑनलाइन कर सकते हैं। आइये आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप बतातेे हैं कि आप UP Bhulekh खसरा-खतौनी, नक्शा कैसे निकाल सकते हैं।
जमीन संबंधित कार्य के लिए अमूमन हर कोई तहसील या कचहरी के चक्कर काटता है। खसरा-खतौनी या नक्शा निकलवाने के लिए लेखपाल से जल्दी काम करने की मिन्नतें करता है। लेकिन उसके बावजूद लंबा समय लग जाता है। अगर आप भी तहसील या फिर लेखपाल के पास न जाकर हमारे सुझाए विकल्पों का अनुसरण करेंगे तो आपका काम बेहद आसानी से हो जाएगा। पहला विकल्प है कि आप निकटतम जन सेवा केंद्र जाएं और वहां जाकर जमीन से संबंधित दस्तावेज निकलवाएं। वहीं दूसरा ऑप्शन है कि आप स्वयं इंटरनेट की मदद से अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप आदि से जमीन से संबंधित कागजात निकाल सकते हैं।
खुद ऐसे निकालें खसरा-खतौनी
अगर आप खुद खसरा-खतौनी निकालना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा। जहां आपको भूलेख (खतौनी), भूलेख (खसरा), भूलेख (नक्शा-शजरा) आदि के ऑप्शन नजर आएंगे। आपको जिस भी दस्तावेज की जरूरत है। उस विकल्प क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी को भरें। इसके बाद पूरी डिटेल आपके सामने होगी। अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की मेल आईडी bhulekh-up@gov.in पर भी ई-मेल भेज सकते हैं।
प्रदेश की सभी तहसीलों में सुविधा
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जन सुविधा के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया था। इस पोर्टल पर जाकर कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप आदि का इस्तेमाल करके ऑनलाइन भूलेख का खसरा-खतौनी, नक्शा आदि निकाल सकता है। वेब आधारित भूमि दस्तावेज प्रणाली 2 मई 2016 से शुरू की गई थी, जो प्रदेश की सभी तहसील में लागू है।
Published on:
08 Jan 2022 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
