
गांजा तस्कर गिरफ्तार, Pc- Patrika
Mau crime news: एसटीएफ और शहर कोतवाली पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने एक ट्रक से लगभग 12.50 क्विंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 3.12 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज के पास की गई।
सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर एक ट्रक को आर्मी के ट्रक का रूप देकर गांजे की तस्करी करने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ और मऊ कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और तलाशी ली।
तलाशी के दौरान पाया गया कि ट्रक में गांजे की बड़ी खेप छिपाई गई थी। ट्रक के ऊपर घरेलू सामान रखा गया था, ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके। साथ ही, सामान पर सेना के अधिकारी के नाम की पर्ची भी चिपकाई गई थी, जिससे ट्रक को आर्मी का बताकर आसानी से पास किया जा सके।
पुलिस ने मौके से सुल्तानपुर जनपद के बेथरा कादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर भुलिया निवासी जर्नादन पांडेय को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि गांजा असम के अलबरा इलाके से लोड किया गया था और इसे लखनऊ पहुंचाना था।
आरोपी चालक ने बताया कि उसे यह काम बलिया जनपद के सुखपुरा निवासी छोटू ने सौंपा था और प्रति चक्कर 70 हजार रुपये देने का वादा किया गया था।
पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने कहा है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Updated on:
24 Jun 2025 01:53 pm
Published on:
24 Jun 2025 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
