31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदा नहर में डूबने से दो युवकों की मौत

बोटाद के बरवाला गांव की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
नर्मदा नहर में डूबने से दो युवकों की मौत

नर्मदा नहर में डूबने से दो युवकों की मौत

राजकोट. बोटाद जिले के बरवाला गांव के निकट नर्मदा नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। ये दोनों ही युवक एक साथ मंदिर जाने के लिए निकले थे। इनके शव अलग अलग जगहों से बरामद किए गए।
बरवाला गांव निवासी हर्षद चावड़ा एवं प्रकाश परमार गत रविवार को मेलडी माता के दर्शन कर घरों से निकले थे। इसके बाद नावडा गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचित कियाथा कि नहर के निकट एक युवक का शव है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त बरवाला निवासी हर्षद चावड़ा (33) के रूप में की थी। इसके बाद दोपहर को प्रकाश परमार (38) का शव भी मिला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर भी जांच कर रही है। इन दोनों युवकों की नहर में डूबने के स्पष्ट कारणों की भी जांच की जा रही है। संबंधित पुलिस ने मामला दर्ज किया है।