
अलंगनल्लूर के जल्लीकट्टू में सांड से टक्कर में एक की मौत, ३० से अधिक घायल
मदुरै. जिले के अलंगनल्लूर में शुक्रवार को आयोजित जल्लीकट्टू के दौरान एक सांड से टक्कर लगने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक खिलाड़ी घायल हो गए। मृतक की पहचान श्रीधर (२६) के तौर पर हुई है, जो बैल मालिक था। सूत्रों के अनुसार जल्लीकट्टू में शामिल करने के लिए श्रीधर अपने बैल को लेकर अलंगनल्लूर पहुंचा था। जब वे खेल स्थल के बाहर खड़ा होकर अपने बैल का इंतजार कर रहा था तभी दूसरे एक बैल ने उसको सिंघ मार दिया।
घटना के बाद श्रीधर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। इसके अलावा सांडों को काबू करने की कोशिश में ३० से अधिक खिलाड़ी घायल हो गए। पारंपरित जल्लीकट्टू पोंगल त्योहार का एक हिस्सा है और अलंगनल्लूर इस खेल के लिए प्रसिद्ध है। सुबह ही यहां पर ७०० बैलों के साथ जल्लीकट्टू की शुरूआत हुई थी। जिसके प्रथम विजेता रंजीत कुमार रहे जिन्होंने १६ सांडो पर काबू किया।
Published on:
17 Jan 2020 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
