23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistan और Afghanistan में Polio Case मिलने के बाद सतर्कता, 7.45 लाख बच्चों को पिलाएंगे दवा, देखें वीडियो

-रविवार से शुरू होगा अभियान और शुक्रवार तक लगातार चलेगा -स्वास्थ्य विभाग ने पोलियो के प्रति जागरुकता के लिए रैली निकाली

2 min read
Google source verification
Polio rally

Polio rally

आगरा। पाकिस्तान Pakistan और अफगानिस्तान Afghanistan में पोलियो Polio Case केस मिलने के बाद भारत India में सतर्कता बरती जा रही है। पूरे देश में एक बार फिर पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान रविवार से शुरू होगा। इस निमित्त स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जागरुकता रैली निकाली। इसके माध्यम से संदेश दिया गया कि बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं। दवा पीने से नुकसान की बात सिर्फ अफवाह है।

यह भी पढ़ें

AMU वीसी के इस्तीफे की मांग, छात्र व शिक्षकों ने निकाला मार्च

आगरा कॉलेज मैदान से सुभाष पार्क तक रैली

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो के प्रति जागरूक करने के लिए आगरा कॉलेज मैदान से सुभाष पार्क तक रैली निकाली गई। शुभारंभ डीएम पीएन सिंह और सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने हरी झंडी दिखाकर और गुब्बारे उड़ाकर किया। डॉ. वत्स का कहना है कि पोलियो के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई है। पोलियो सीमावर्ती देशों से आने की आशंका है, जिसको गंभीरता से लेते हुए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ यूके त्रिपाठी, डॉ, संजीव वर्मन, डॉ. सर्वेश अग्निहोत्री और डीएमओ आरके दीक्षित आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

आगरा में कई आगरा, अपना दर्द सुना रहा है फतेहाबाद रोड का आगरा, देखें वीडियो

पाकिस्तान में 124 और अफगानिस्तान में 22 पोलियो के मरीज मिले

19 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता के लिए गुरुवार को मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें पड़ोसी मुल्कों में पोलियो के वायरस संक्रमण को देखते हुए राउंडवार पोलियो अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी जे.रीभा ने की। उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग और शिक्षा विभाग को जरूरी निर्देश दिए हैं। बैठक में सीडीओ श्रीमती जे.रीभा ने कहा कि इस बार वाई वैलेट वैक्सीन ओरल पोलियो वैक्सीन बच्चों को पिलाई जाएगी। पड़ोसी देश पाकिस्तान में 124 और अफगानिस्तान में 22 केस पोलियो के मिले हैं। ऐसे में भारत में पोलियो से सुरक्षा के प्रति वैक्सीन पिलाया जाना जरूरी है। उन्होंने सभी अधिकारियों को पोलियो अभियान में सफलता के लिए दिशा-निर्देश दिए।

9.27 लाख घरों में जाएंगे

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.संजीव वर्मन ने बताया कि पोलियो राउंड में 9.27 लाख घरों तक जाकर 7.45 लाख बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। पोलियो डे पर 2603 बूथ बनेंगे, जबकि 61 ट्रांजेट बूथ बनेंगे। बूथ दिवस के बाद अगले दिन से टीमें घरों में भ्रमण करेंगी। सोमवार को 1649 टीमें, मंगलवार को 1656 टीमें, बुधवार को 1637 टीमें, गुरुवार को 1617 टीमें और शुक्रवार को 1606 टीमें भ्रमण करेंगी। 22 मोबाइल टीमों को बनाया गया। उन्होंने कहा कि पोलियो दवा पिलाने का विरोध करने वाले और बीमार बच्चों पर विशेष फोकस किया जाए। इस मौके पर यूनीसेफ की डीएमसी मधुमिता, बीएस चंदेल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।