
Preparation leave canceled, now one month will prepare for exam...
सिंगरौली। मप्र के सिंगरौली जिले में बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर गत वर्षों में होती आ रही प्रिपरेशन लीव को अबकी बार निरस्त कर दिया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा अधिकारी की ओर से इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। अब पूरे एक महीने कक्षा में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
26 फरवरी से बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा भी शुरू हो जाएगी। वर्तमान में शिक्षक पाठ्यक्रम पूरा करने की कवायद में जुटे हैं, क्योंकि बोर्ड परीक्षा शुरू होने में समय बहुत कम बचा है। बता दें कि पिछले दिनों बैठक के दौरान कलेक्टर केवीएस चौधरी ने शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि प्रिपरेशन लीव को बंद करें और नियमित कक्षा का संचालन कर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएं।
बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में शुरू हो जाएंगी। स्कूलों में पाठ्यक्रम अधूरा है। इससे रिजल्ट प्रभावित होने का खतरा शिक्षा अधिकारियों को बना है। शासकीय स्कूलों का बेहतर परीक्षा परिणाम आए, इसके लिए शिक्षा अधिकारियों सहित प्राचार्यों ने एड़ीचोटी का जोर लगा दिया है।
देखा जाए तो स्कूलों में कक्षाओं का संचालन गंभीरता से किया जा रहा है। इससे न केवल स्कूल का बेहतर परिणाम आएगा, बल्कि संबंधित प्राचार्य व शिक्षा अधिकारियों का भी नाम रोशन होगा। यही कारण है कि कलेक्टर के निर्देश के बाद परीक्षा की तैयारी जोरों पर है।
वाह्य मूल्यांकनकर्ता की सूची हो रही तैयार
वर्तमान में अधिकारियों की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए वाह्य परीक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। इसके तहत एक स्कूल के शिक्षक दूसरे स्कूल में प्रायोगिक परीक्षा में कापियों का मूल्यांकन करते हैं।
इस दौरान संबंधित स्कूल का एक शिक्षक व वाह्य परीक्षक की मौजूदगी में बोर्ड परीक्षार्थी प्रयोगात्मक की परीक्षा देते हैं। इसकी सूची कलेक्टर केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में तैयार की जाएगी। विभाग की ओर से सूची तैयार करने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
26 फरवरी से शुरू है प्रायोगिक परीक्षा
बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा 26 फरवरी को शुरू होगी। शिक्षकों की ओर से बोर्ड परीक्षार्थियों से प्रैक्टिकल की कॉपी बनाकर तैयार कराया जा रहा है। बोर्ड के छात्रों को भी यह चिंता सता रही है कि प्रयोगात्मक परीक्षा में बेहतर अंक कैसे मिलेगा। हालांकि यह सब संबंधित स्कूल के निर्देश पर निर्भर रहता है। देखा जाए तो इन दिनों स्कूलों में कक्षाओं का संचालन ऐसा हो रहा है कि इसी तरह शुरू से हुआ होता तो परीक्षा नजदीक आने पर ऐसी स्थिति नहीं बनती।
Published on:
17 Jan 2020 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
