21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में सभी रजिस्ट्री कार्यालय छुट्टियों में करेंगे कार्य, ईद उल फितर पर असमंजस बरकरार, जानें वजह

All registry offices work on holidays, confusion remains on Eid ul Fitr उन्नाव में अब बचे दिनों में रजिस्ट्री कार्यालय सामान्य दिनों की भांति कार्य करेंगे। प्रमुख सचिव के आदेश के बाद डीएम ने यह निर्णय दिया है। एडीएम वित्तीय एवं राजस्व में यह जानकारी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
कलेक्ट्रेट में मौजूद जिलाधिकारी

All registry offices work on holidays, confusion remains on Eid ul Fitr उन्नाव में जिलाधिकारी के आदेश के बाद 28 मार्च, 30 मार्च, 31 मार्च को समस्त निबंधक कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति काम करेंगे। 31 मार्च के दिन यदि ईद की छुट्टी नहीं होती है तो ही कार्य होगा। यदि 31 मार्च को ईद उल फितर का त्यौहार चंद्र दर्शन के अनुसार निश्चित हुआ तो कार्यालय बंद रहेगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गौड़ ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष समापन और नवरात्रि के कारण मार्च महीने में बड़ी संख्या में अचल संपत्तियों का पंजीकरण कराए जाने की संभावना है।‌ जिसको देखते हुए यह आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: एडवोकेट की हत्या: विकलांग ने बैसाखी से की वकील की पिटाई, उपचार के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के सभी उप निबंधक कार्यालय शेष बचे दिनों में सामान्य कार्य दिवस की भांति कार्य करेंगे। उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के प्रमुख सचिव के निर्देशानुसार जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया है। 2024-25 वित्तीय समापन होने के कारण मार्च महीने में आप पर्याप्त कार्य दिवस मिला है।‌ आम लोगों को अभिलेख पंजीकरण का आधिकारिक अवसर और सुविधा मिले इसके लिए कार्यालय खोले जा रहे हैं।

नवरात्र में बड़ी संख्या में होती है रजिस्ट्री

अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि बीते 21 मार्च को जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश दिया था। नवरात्र और वित्तीय वर्ष के समापन के अवसर पर बड़ी संख्या में अचल संपत्तियों की रजिस्ट्री की जाती है। अत्यधिक भीड़ के दौरान आम लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए कार्यालय खोले जाने के निर्देश दिए हैं।