
सीबीएसई 10th रिजल्ट - दर्जी की बेटी ने किया जिला टॉप, किसान का बेटा रहा अव्वल
उन्नाव. सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बेटियों ने जिले में परचम फहराया। टेलरिंग करके अपनी बेटी को पढ़ाने वाले पिता की आंखों में उस समय आंसू आ गये। जब उन्हे जानकारी मिली कि उनकी बेटी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में टॉप किया है। वहीं एक किसान के बेटे ने जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त कर दिखा दिया कि गांव में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जबकि जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली भी बेटी है। जो सभी उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज सेवा करने का सपना देख रही है। रिजल्ट के बाद विद्यालयों में जश्न का माहौल है। लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं।
प्रथम तीन स्थान पर दो बेटियां हैं
सीबीएसई की 10वीं के नतीजों में टाप की तीन सीटों में दो पर बेटियां ने कब्जा किया है। टॉप करने वाली अनामिका सिंह 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। अनामिका सिंह के पिता विजय बहादुर सिंह पुरवा में टेलर की दुकान चलाते है। वहीं मां आशा बहू के पद पर कार्यरत है। पुरवा के राम कली बुद्धीलाल साहू शिक्षण संस्थान की छात्रा अनामिका सिंह ने अपने क्षेत्र के साथ अपने मां बाप का भी रोशन किया।
विशाल चौरसिया को दूसरा स्थान
जवाहर नवोदय विद्यालय की पढ़ने वाले विशाल चौरसिया ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अपने बेटे की सफलता के विशाल के माता पिता गदगद है। विशाल के माता पिता खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है। जैसे ही बेटे के द्वारा जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त करने की खबर आयी, बधाईयों का दौर शुरू हो गया। एक दूसरे का मिठाई खिला कर लोगों खुशी का इजहार किया। जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली बिटिया आयशा तनवीर गीता पुरम स्थित विद्या मंदिर में पढ़ाई कर रही है। जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय में जश्न का महौल है।
शिक्षकों ने दीं शुभकामनाएं
शिक्षको ने कालेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को मुंह मिठा कराकर शुभकामनायें दी। इसके अतिरिक्त जनपद के कई अन्य बच्चों ने अच्छे नम्बरों से सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिवार और जनपद का रोशन किया है। इसी क्रम में केंद्रीय विद्यालय दही चौकी की छात्रा शुभी बाजपेई, प्रिया सिंह, गौरी त्रिपाठी, पूजा वर्मा, प्राची सिंह, श्रुति शुक्ला ने 90 प्रतिशत से अधिक नम्बर प्राप्त कर विलय का नाम रोशन किया हैं। इस मौके पर स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य इंदूपुरी ने शुभकामनायें दी।
Published on:
30 May 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
