31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

120 की स्पीड में चल रहे वाहन के लिए 32 मीटर है डेंजर जोन- मनोज वर्मा

आगे वाले वाहन से सटकर चल रहा दुर्घटना को आमंत्रण देना है...

2 min read
Google source verification
ARTO Manoj Verma about road safety in Unnao news

120 की स्पीड में चल रहे वाहन के लिए 32 मीटर है डेंजर जोन- मनोज वर्मा

उन्नाव. यदि आप 60 किलोमीटर की स्पीड से गाड़ी चला रहे हैं तो आप 1 सेकंड में 16 मीटर की दूरी तय करते हैं। ऐसे में अगर आगे वाले वाहन ने अचानक ब्रेक मार दिया और आप सट कर चल रहे हैं तो निश्चित मान लीजिए कि दुर्घटना होने वाली है। इसलिए दो गाड़ियों के बीच कम से कम 16 मीटर का गैप होना चाहिए। अगर इससे कम दूरी लेकर आप चला रहे हैं, तो आप समझ लीजिए कि डेंजर जोन में चल रहे हैं। आगे वाले के ब्रेक लगाने पर आपकी प्रतिक्रिया 1 सेकंड को पार कर जाती है और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। यह स्थिति तब आ रही है जवाब 60 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चल रहे हैं और यदि आपने कहीं 120 किलोमीटर प्रति घंटा कर लिया यह् दूरी 1 सेकंड में 32 मीटर हो जाती है। जो लगभग 100 फिट के बराबर है। ऐसे में डेंजर जोन 32 मीटर का हो जाता है।

आतंकवादी या बीमारी की तुलना में दुर्घटना में मरने वालों की संख्या ज्यादा

एआरटीओ प्रवर्तन मनोज वर्मा ने बताया कि जितने लोग किसी बीमारी या आतंकवादी घटनाओं में मरते हैं। उससे कहीं ज्यादा दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा देते हैं। इसका मुख्य कारण है ओवर स्पीड। मरने वाले काफी कम उम्र के होते हैं। घर का जब कमाऊ सदस्य जब मर जाता है, तो काफी कष्टकारी होता है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं के कारण ओवर स्पीडिग, ओवरलोडिंग, सड़क का खराब होना, स्टेरिंग का जाम होना, ब्रेक फेल होना, ओवरटेक करना, टायर का फट जाना आदि है। इनमें से कुछ अचानक होने वाली घटनाओं में चालक कुछ नहीं कर सकता। लेकिन बहुत कुछ है जिसमें चालक कर सकता है। जैसे कि ओवर स्पीड।

दूसरे चालक की लापरवाही से भी बचना आपकी जिम्मेदारी

वर्मा ने बताया कि चालकों की लापरवाही से केवल उनकी जाने नहीं जाती है, बल्कि उनकी लापरवाही से कई जानें चली जाती है। यदि कोई दूसरा चालक लापरवाही करता है तो उसे भी बचाना आपका काम है। उसकी लापरवाही आपके लिए खतरनाक हो सकती है। दूसरे वाहन चालकों की गलती से भी बचना आपकी जिम्मेदारी है। आप भले ही सही साइड में सही दिशा में सही वाहन चला रहे हो। लेकिन दूसरे की गलतियों पर भी आपको नजर रखने की आवश्यकता है। आप जो यातायात के नियम का पालन कर सकते हैं। उन्हें कीजिए। एक सेकंड की लापरवाही से जो घटना होती है। वह समय वापस नहीं आता। फिर बाद में पछताने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं पचता है। नुकसान होने से पहले जागिये।


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग