1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनकाउंटर में इस बदमाश ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, सब इंस्पेक्टर को लगी गोली, और फिर…

पुलिस मुठभेड़ में इनामिया हिस्ट्रीशीटर घायल, सब इंस्पेक्टर को भी लगी गोली...

2 min read
Google source verification
Police arrest history sheeter dhanraj lodhi unnao UP news

एनकाउंटर में इस बदमाश ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, सब इंस्पेक्टर को लगी गोली, और फिर...

उन्नाव. इनामी, वांछित हिस्ट्रीशीटर की मुखबिर द्वारा सूचना पर कई थानों की पुलिस ने घेरे बंदी पकड़ने का प्रयास किया। अपने को घिरता देख हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई की शातिर अपराधी को गोली लग गई। जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसी दौरान उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे। हमने सामने चली गोली की घटना में एक दरोगा को भी गोली लगी फरार हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए कई थानों की पुलिस ने नाकाबंदी की है। देर रात हुई मुठभेड़ की घटना में घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक, एडिशनल सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए। जिला अस्पताल को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वांछित अपराधी पर ₹25000 का इनाम घोषित था और उसके ऊपर 17 मुकदमा चल रहे थे।

पुरवा कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़

घटना पुरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरवा बिहार मार्ग की है। मौरावा थाना क्षेत्र अकोहरी गांव निवासी धनराज लोधी के ऊपर इनाम घोषित था। स्वाट टीम को जानकारी मिली धनराज अपने एक साथी के साथ बिहार थाना क्षेत्र की तरफ से पुरवा की तरफ आ रहा है। जो किसी गंभीर घटना को अंजाम देने जा रहा है। सूचना मिलते ही मौरावां, पुरवा, असोहा, बिहार समेत कई थानों की पुलिस ने नाकेबंदी की। इस दौरान धनराज लोधी मोटरसाइकिल से जाते दिखायी पड़ा। पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा। परंतु धनराज ने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और पुलिस दर्पण फायरिंग कर दिया। नाकेबंदी में लगी पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई कि जिससे धनराज को गोली लगी। गोली लगते हैं वह नीचे गिर पड़ा। लेकिन इस बीच पुरवा कोतवाली के SI प्रदीप सिंह को भी गोली लगी। धनराज को गोली लगने के बाद गिरने से साथी मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल एसआई प्रदीप सिंह के साथ धनराज को कस्टडी में लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रदीप सिंह को दाहिने हाथ में गोली लगी है। जबकि धनराज के पैर में गोली लगी।

17 मुकदमे पंजीकृत

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि देवी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल एसआई से मुलाकात की और पुलिस नाकेबंदी के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर पर 25,000 का इनाम घोषित था और उस पर 17 मुकदमे पंजीकृत है। जिसमें लूट और पुलिस मुठभेड़ के भी मामले हैं। चेकिंग अभियान के दौरान धनराज लोधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई। जिसमें धनराज को भी गोली लगी।


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग