
मृतक परिजनों ने लगाया बिल्हौर-बांगरमऊ मार्ग पर जाम, प्रशासन के फूले हाथ-पैर
उन्नाव. मिक्सर मशीन के माध्यम से स्लैब डालने गए श्रमिक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने आज मार्ग जाम कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। मृतक परिजनों का कहना था कि उनका बेटा ट्रैक्टर और मिक्सिंग मशीन पर काम करने के लिए गया था। लेकिन उसका शव दूसरे दिन सड़क किनारे मिला। इसके विषय में साथ ले गए लोगों ने परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी और दुर्घटना में मौत के बाद शव को सड़क किनारे फेंक कर चले गए। जाम की खबर पाकर मौके पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने बताया कि परिजनों की मांग पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को भी कब्जे में लिया है।आरोपियों की तलाश जारी है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला
कोतवाली क्षेत्र बांगरमऊ के अंतर्गत गांव बेड़ियागाड़ा का मामला है। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव पूराहास निवासी बाबूलाल ने कोतवाली प्रभारी बांगरमऊ को दिए तहरीर में बताया है कि उनका बेटा सर्वेश कुमार (24) विगत 18 मार्च को अरविंद निवासी बेरियागाढ़ा कोतवाली बांगरमऊ के साथ ट्रैक्टर व मिक्सर मशीन पर मजदूरी करने के लिए गया था। उसके बाद विगत 19 मार्च को सर्वेश का शव मार्ग के किनारे पड़ा मिला था। बाबूलाल ने बताया कि इस संबंध में ना तो अरविंद ने उन्हें कोई जानकारी देना है उनके साथ गए लोगों ने। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। उसके बाद मृतक परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम हाउस से लौटने के बाद बिल्हौर-बांगरमऊ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया और न्याय की मांग करने लगे। जाम की सूचना पाकर मौके पर उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार व क्षेत्राधिकारी अंबरीश कुमार पहुंच गए। उन्होंने मृतक परिजनों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद मृतक परिजनों ने जाम हटाया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अंबरीश कुमार ने बताया कि मृतक परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद सीधे जाम लगा दिया।पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। मृतक परिजनों की मांग मुकदमा पंजीकृत कराने की पूरी कर दी गई है।परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
Published on:
21 Mar 2018 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
