scriptभू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नहर को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, मकान और दुकान जमींदोज | Big action against land mafia, encroachment free canal, house and shop landed | Patrika News

भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नहर को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, मकान और दुकान जमींदोज

locationउन्नावPublished: Jul 26, 2021 07:51:46 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

-10 जेसीबी मशीन व एक पोकलैंड को लगाया गया अतिक्रमण हटाने में, पुलिस बल और जेसीबी पोकलैंड देख नहीं दिखाई पड़ी विरोध करने की हिम्मत

भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नहर को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, मकान और दुकान जमींदोज

भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नहर को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, मकान और दुकान जमींदोज

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर स्थित नहर विभाग की करोड़ों की जमीन आज अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। इस मौके पर 10 जेसीबी मशीनें व एक पोकलैंड को लगाया गया था। विभागीय मंत्री के आदेश पर हुई कार्रवाई के बाद 6 लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को ढहाया गया। जिलाधकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि आज लगभग ₹20 करोड़ की भूमि को मुक्त कराया गया है। जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

सोहरामऊ में चलाया गया अभियान

सोहरामऊ थाना अंतर्गत सोहरामऊ में स्थित बनी नार्थ पंप नहर की मुख्य नहर एवं सोहरामऊ माइनर पर कब्जे को लेकर विभाग ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस के साथ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कुल 11 अतिक्रमण कारी शामिल थे। नोटिस मिलने के बाद 5 ने अपना कब्जा मुक्त कर दिया। लेकिन 6 व्यक्तियों ने कब्जा नहीं छोड़ा। बार-बार नोटिस देने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया। जिलाधिकारी ने कहा अंतिम नोटिस देने के बाद आज विभाग ने कार्रवाई करते हुए नहर को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 20 करोड़ है।

यह भी पढ़ें

छात्र ने डीएम को व्हाट्सएप मैसेज कर मदद की लगाई गुहार, बोला जिंदगी भर एहसान मानूंगा, डीएम ने नहीं किया निराश

इन अधिकारियों की मौजूदगी में चला अभियान

अतिक्रमण हटाने के दौरान नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता संतलाल प्रसाद, नलकूप खंड लखनऊ के अधिशासी अभियंता संदीप कठेरिया, अधिशासी अभियंता नलकूप निर्माण खंड लखनऊ मोहम्मद आरिफ, अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड रायबरेली विनोद कुमार, अधीक्षण अभियंता नलकूप मंडल लखनऊ अरविंद कुमार यादव, मुख्य अभियंता नलकूप मध्य लखनऊ आलोक गोपाल, प्रमुख अभियंता यांत्रिक लखनऊ देवेंद्र अग्रवाल मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो