15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत का जातिगत गणना को लेकर बड़ा बयान, नरेंद्र मोदी से की यह मांग

बीजेपी सांसद ने पिछड़ी जाति की गणना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब गाय, भैंस, बकरी की गणना हो रही है तो जातियों की क्यों नहीं? उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification
जातिगत गणना को लेकर बड़ा बयान

बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत

फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने केंद्र सरकार से सभी जातियों के गणना की मांग की है बोले जब भेड़ बकरियों की हो रही है। तो जातियों की भी होनी चाहिए। फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के लिए आए थे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार सदर विधायक पंकज गुप्ता बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार सहित अन्य विधायक व नेता मौजूद थे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए फर्रुखाबाद सांसद ने कहा कि प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में पिछड़ी जातियों की संख्या 55% से ऊपर है। उनका व्यक्तिगत मानना है की सभी की जातिगत जनगणना होनी चाहिए। क्योंकि जब देश के अंदर हमारे यहां कितनी गाय, भैंस है, कितनी बकरी है कितने शेर हैं, कितने ऊंट हैं, इनकी गणना होती है तो जातियों की भी गणना होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: अदालत ने पिता पुत्र को सुनाई सश्रम आजीवन कारावास की सजा, जानें क्यों?

गोल-मोल जवाब

बिहार में हुई जनगणना का समर्थन करते हैं कि सवाल पर मुकेश राजपूत ने गोल-गोल जवाब दिया उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार ने किस तरह किया है उसे पर हम ज्यादा नहीं बोलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जातिगत जनगणना करनी चाहिए। ‌