
बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत
फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने केंद्र सरकार से सभी जातियों के गणना की मांग की है बोले जब भेड़ बकरियों की हो रही है। तो जातियों की भी होनी चाहिए। फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के लिए आए थे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार सदर विधायक पंकज गुप्ता बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार सहित अन्य विधायक व नेता मौजूद थे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए फर्रुखाबाद सांसद ने कहा कि प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में पिछड़ी जातियों की संख्या 55% से ऊपर है। उनका व्यक्तिगत मानना है की सभी की जातिगत जनगणना होनी चाहिए। क्योंकि जब देश के अंदर हमारे यहां कितनी गाय, भैंस है, कितनी बकरी है कितने शेर हैं, कितने ऊंट हैं, इनकी गणना होती है तो जातियों की भी गणना होनी चाहिए।
गोल-मोल जवाब
बिहार में हुई जनगणना का समर्थन करते हैं कि सवाल पर मुकेश राजपूत ने गोल-गोल जवाब दिया उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार ने किस तरह किया है उसे पर हम ज्यादा नहीं बोलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जातिगत जनगणना करनी चाहिए।
Published on:
04 Oct 2023 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
